पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने शव रख कर परिजनों व ग्रामीणों ने काटा हंगामा।

 ब्रेकिंग


सुलतानपुर






 कमलेश पाण्डेय

   ‌।     8382048247



13 वर्षीय बचे का शव सड़क पर रखकर परिजनों द्वारा लगाए गए पुलिस प्रसाशन मुर्दाबाद के नारे।


कुडेभार पुलिस पर लगाया बिपक्षी से धन उगाही का आरोप, तहरीर देने के बाद भी नही दर्ज हुआ मुकदमा।


मृतक बच्चे को उसके बाबा व चाचाओं द्वारा प्रापर्टी की लालच में मौत के घाट उतारने का लग रहे आरोप। 


कूरेभार थाना क्षेत्र स्थित बरौला गाँव से जुड़ा मामला। 2007 में हो चुकी है मृतक बच्चे के पिता की मौत।


पीड़ित पक्ष जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित भीटी गाँव के हैं निवासी है मृतक बच्चे का ननिहाल।


परिवारी जन बोले जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक आयेंगे तभी उठेगी डेड बाडी, प्रदर्शन कर रही महिला की भी हालत बिगडी भेजा गया हास्पिटल।


 सीओ सीटी राघवेंद्र चतुर्वेदी, लम्भुआ सीओ सतीश चन्द्र शुक्ल, नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय, पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध