पुनर्वास में डंप बालू का आपूर्ति देने में जुटा खननकर्ता




दुद्धी/ सोनभद्र| अमवार चौकी क्षेत्र स्थित पुनर्वास कालोनी में जगह जगह डंप किये गए सैकड़ो ट्रैक्टर बालू की तश्करी शुरू हो गयी है कनहर नदी से खनन कर निकाली गई बालू को महीने भर से पुनर्वास कालोनी में डंप किया गया था अब  बालू को ट्रैक्टर में लोडिंग कर  विनोद मोड़  सहित आस पास के क्षेत्रों में ऊंचे दाम पर आपूर्ति की जा रही है| और शाम ढलते ही मौका देख कभी नदी तो कभी पुनर्वास कालोनी से बालू निकाल कर खननकर्ता उसे ऊंचे दाम पर बेच रहा है और जिम्मेदारों से मिलीभगत कर लाखों रुपये सरकार को चुना लगा रहा है|लोगों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर उक्त पेशेवर खननकर्ता के खिलाफ कार्रवाई का मांग किया है|

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध