ईद-उल-अजहा को लेकर पुलिस अधिकारियों का भारी पुलिस बल के साथ पेदल मार्च



👆👆👆👆👆👆👆👆👆

*डीआईजी,एसएसपी,एसपी-सिटी एवम सहायक पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ निकले सड़कों पर*

**********************************

*सहारनपुर की जनता से अपील,सभी पर्व प्यार एवम सादगी के साथ मनाए:---सुधीर कुमार सिंह*

**********************************

*सहारनपुर*/

कल ईद-उल-अजहा का महान पर्व है, इस त्योहार को कुर्बानी का त्योहार कहा जाता है। इस मोके पर हिन्दू भाई मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाई देते हैं। ईद-उल-अजहा का यह त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो,इस दौरान पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद देखने को मिलती है,पुलिस के आला अफसर भी कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत शहर से लेकर देहात तक पेदल गस्त करते हैं,ताकि यह पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो।

ईद-उल-अजहा पर जनपद में शांति व्यवस्था कायम रहे, इसी के दृष्टिगत डीआईजी (सहारनपुर रेंज) सुधीर कुमार सिंह,एसएसपी डॉ विपिन टाडा, एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव ,पुलिस उपाधीक्षक-प्रथम अजेंद्र यादव ने आज कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत देहरादून चौक से पैदल मार्च निकाला,जो अम्बेडकर चौक,लिंक रोड,ज्वाला नगर,नवाब गजं चौक,विजय सिनेमा रोड,पुल जोगियान,प्रताप मार्किट,श्रीराम चौक एवम टीसी जैन मार्केट,घंटा घर चौक,देहरादून रोड,सपना का पुल,खान आलमपुरा से होता हुआ वापस देहरादून चौक पर समाप्त हुआ। बता दें,कि आज शाम डीआईजी सुधीर कुमार सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन टाडा,पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह ,सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव,क्षेत्राधिकारी प्रथम अजेन्द्र यादव के इस पेदल मार्च में भारी पुलिस बल भी रहा मोजूद।

इस दौरान डीआईजी सुधीर कुमार सिंह ने कहा,ईद उल अजहा पर्व आपसी प्यार एवम सादगी के साथ मनाए।एसएसपी डॉ विपिन टाडा ने कहा, कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन को सहयोग करें, ऐसा कोई काम ना करें,जिससे आपके लिए कोई परेशानी खड़ी हो,यह त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाए।एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह ने कहा,कि ईद के इस पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करें।इस पैदल मार्च में उनके साथ,थाना जनकपुरी प्रभारी अविनाश गौतम,कोतवाली नगर प्रभारी अशोक सोलंकी,थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित,थाना सदर प्रभारी हरेंद्र सिंह,कोतवाली नगर के वरिष्ठ उप-निरीक्षक सतीश कुमार सहित कई थानों के चौकी प्रभारी के साथ साथ भारी पुलिस बल भी रहा मोजूद। 


*रिपोर्ट -सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप*।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति