अमेठी 26 फरवरी 2022 अमेठी जिले के चार विधान विधान सभा क्षेत्रो म 27 फरवरी को वोट डाले जाये जहाँ कुल 1426525 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगे।




अमेठी मे चार विधान सभा सीटे है गौरीगंज,अमेठी,जगदीशपुर और तिलोई जिनकी कुल जनसंख्या 2289494 है जब कि मतदाताओ की संख्या 1426525 है जिसमे पुरूष वोटर 794413 है जब कि महिला वोटरो की संख्या 676964 है।


विधान सभा वार देखा जाय तो अमेठी विधान सभा क्षेत्र मे मतदाताओ की 348609,गौरीगंज 349598,जगदीशपुर 377228, तिलोई 351090 है। मतदान को शांति  पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा कडे इंतजाम किये गये।

रिपोर्ट पिन्टू दुबे

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध