थाना बिहारीगढ़ प्रभारी मनोज चौधरी के कुशल नेतृत्व में उप-निरीक्षक रविन्द्र धामा व उनकी पुलिस टीम ने किया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के दिशा निर्देशो का सख्ती से हुआ पालन

*********************************




थाना बिहारीगढ पुलिस द्वारा 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 5 दो पहिया वाहन व अवैध असलहा कारतूस बरामद

*********************************

*सहारनपुर*/

थाना बिहारीगढ़ प्रभारी मनोज चौधरी के कुशल नेतृत्व में मोहंड चौकी इंचार्ज रविन्द्र धामा ने कल एक वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर,दो वाहन चोरों को चोरी के दुपहिया एवम अवैध असहले के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि इस समय बिहारीगढ़ थाना प्रभारी मनोज चौधरी के निर्देश पर थाना क्षेत्र में पड़ने वाली पुलिस चौकियों के  चौकी प्रभारी अलर्ट पर है तथा अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगे है।बता दें,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस-अधीक्षक ग्रामीण द्वारा निर्गत आदेशो-निर्देशो के अनुपालन मे संदिग्धो एवम वांछितो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी मनोज चौधरी के कुशल नेतृत्व मे थाना बिहारीगढ के अन्तर्गत मोहंड चौकी इंचार्ज रविन्द्र धामा द्वारा अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चैकिंग के दौरान डाट सहायता केन्द्र के पास बैरिकेडिंग लगाकर चैकिंग करते समय एक संदिग्ध स्कूटी पर बैठे दो व्यक्ति आते दिखाई दिये,जिसे रोकने की कोशिश की गयी,तो उक्त स्कूटी पर सवार व्यक्तियो द्वारा वापिस मुडकर भागने का भरपूर प्रयास किया गया,जिनको काफी मशक्कत के बाद कल शाम पकड़ लिया गया।पकडे गये बदमाशो माईकल पुत्र डैनी निवासी गली नम्बर 4,कण्डोली, थाना रायपुर, देहरादून उत्तराखंड जिसकी जामा तलाशी में पहने पैंट की दाहिने सुड्डे में एक 3

देशी तमंचा व बाये जेब से एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ एवम गोलू उर्फ ऋषभ पुत्र गजेन्द्र निवासी आर्य नगर,ब्लाँक-2-थाना डालन वाला,देहरादून उत्तराखंड बताया,जिसकी जमा तलाशी से दाहिने सुडडे में एक अदद चाकू तथा 1 चोरी की स्कूटी होण्डा कम्पनी की बरामद हुयी। बिहारीगढ़ थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया,कि जब अभियुक्त-गणो से सख्ती से पूछताछ की गयी,तो उनकी निशानदेही पर बिहारीगढ के पास हाईवे पर स्थित रेस्ट रुम के पिछे बने गोदाम से 1अदद मोटर साइकिल हीरो कम्पनी की एवम 3 अदद स्कूटी होण्डा कम्पनी की चोरी की बरामद हुई।सभी अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।


रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/संजीव खुराना/मौ,अली मिर्जा

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति