पत्रकार दरोगा देव यादव की माताजी के निधन पर पत्रकारों ने व्यक्त की शोक संवेदना



 

अनपरा। सोनभद्र - नवदीप संदेश के पत्रकार दरोगा देव यादव की माता जी का आकस्मिक निधन पर पत्रकारों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर उनकी पवित्र आत्मा को शांति प्रदान करने को लेकर प्रार्थना की ! 


पत्रकारों ने कहा कि दरोगा देव यादव की माता स्व.देवा देवी पिता स्व.किसुन देव यादव उम्र 86 वर्ष में देवरिया जिले के जिरासो गांव मे मंगलवार की रात निधन होने से हम सब बहुत दुखी है। इस दुःख की घड़ी में पत्रकार समाज ईश्वर से प्रार्थना करता है कि मृतात्मा की आत्मा को शांति प्रदान करने के साथ परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। 


इस अवसर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में पत्रकार दीपक सिंह,जे.पी सिंह,नौशाद अंसारी,रोशन शर्मा,अशोक गोयल,अरमान खान,उमेश कुमार सिंह,संजय दिवेदी सहित अन्य लोगों ने संवेदना व्यक्त किया !

Comments

Popular posts from this blog

📰 तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ — किसानों के सशक्तिकरण की नई दिशा

एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग बढ़ाने पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

किसानों के उत्पादों के बाज़ार पर चर्चा, तेजस्वी किसान मार्ट की संगोष्ठी सम्पन्न