संत श्री मोहनदास महाराज के बह्मलीन होने पर यज्ञ एवं भण्डारे का आयोजन

 रिपोर्ट रिजवान सिद्दीकी बिजनौर जिला  ब्यूरो चीफ



नूरपुर बिजनौर । श्री रामाश्रम सत्संग मंदिर संस्था रजिस्टर्ड पीपला जागीर में शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्री श्री 1008 परम संत श्री मोहनदास जी महाराज लक्ष्मण झूला वालों के पीपला जागीर सहित उत्तर प्रदेश उत्तराखंड एवं राजस्थान में छोटे-बड़े 14 आश्रम है ।


 श्रीमोहनदास महाराज जी ने 13 फरवरी 2022 को राजस्थान जिला करौली के श्री रामाश्रम सत्संग मंदिर संस्था रजिस्टर्ड गांव विजयपुरा में 87 वर्ष की आयु में ब्रह्मलीन हो गए ।  जिनकी अंत्येष्टि विजापुरा आश्रम में 13 फरवरी को हुई। 

भक्तों ने मिलजुल कर विजयपुरा में , पीपला जागीर आश्रम में शुक्रवार 25 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । तथा पहले हवन हुआ उसके बाद 2 मिनट का मौन रखा गया । उसके बाद बह्म भोज भंडारे का सभी ने प्रसाद लिया । ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 परम संत श्रीमोहनदास जी महाराज की समाधि स्थल का भी को सजा कर पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया । कई प्रांतों के श्रद्धालुओं ने शोक सभा एवं विशाल भंडारे में भाग लिया।  दोपहर बाद विजयपुरा आश्रम में स्वामी गिरधारी लाल बाबा को पगड़ी रसम किया गया । जिसमें क्षेत्र सहित अन्य जनपदों से एवं प्रांतों से कई हजार भक्त महिला एवं पुरुष शामिल हुए । विशेष रूप से पंडित मिथिलेश शास्त्री जी, भरत लाल वर्मा, हरभान चौधरी , विजय चौधरी, पुजारी बंटी , महेंद्र सिंह आदि तथा पीपला जागीर आश्रम में पंकज कुमार दक्ष , भूपेंद्र राणा , कृपाराम लखेड़ा , महेश , पुजारी राजेश , आशाराम ,लवली चौहान,  शमशेर सिंह , दिग्विजय पाल , आदि सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध