स्वीप(SVEEP) कैंपेन सोनभद्र के अंतर्गत सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज मैं चला मतदाता जागरूकता अभियान






 दुद्धी, सोनभद्र । आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान अधिक से अधिक करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत अभियान चलाया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेश्वर श्रीवास्तव ने "जागरूक मतदाताओं की पहचान, बढ़ चढ़कर जो करें मतदान" नारा लगाकर किया ।जनपद सोनभद्र से आए स्वीप टीम के मास्टर ट्रेनर श्री अमर सिंह ने शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदान प्रक्रिया एवं मताधिकार आदि पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए "आपका मतदान लोकतंत्र की पहचान", "लालच से न नोट से चोट करेंगे वोट से" जैसे नारों से ,मतदान गीत से एवं मतदान ताली से मतदान प्रतिशत वृद्धि हेतु उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदान हेतु जन जन को प्रेरित करने की अपील की। मास्टर ट्रेनर श्री एस० एन० कन्नौजिया (A.L.T.(s) ने ईoवीoएमo पर छात्र छात्राओं को विस्तार से समझाते हुए स्काउट गाइड विधा से मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु उन्हें प्रेरित किया ।जनवरी 2022 में बने नए मतदाताओं का संक्षिप्त साक्षात्कार लेते हुए पहली बार मतदाता बनने पर उनमें खासा उत्साह देखा गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्त में शत-प्रतिशत मतदान हेतु उपस्थित जनों को शपथ दिलाई गई । उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक विजय कुमार ,राकेश तिवारी ,कृपा शंकर तिवारी ,संतोष यादव आदर्श तिवारी, शैलेश श्रीवास्तव ,शीत कुमार, संजय कुमार, गणेश प्रसाद ,रत्ना तिवारी ,कुमारी तृप्ति एवं अन्य लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक कुमार ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति