भारतीय जनता पार्टी ने प्रभावशाली मतदाता सम्मेलन का किया आयोजन




करमा सोनभद्र।(सेराज अहमद )



भारतीय जनता पार्टी के द्वारा घोरावल विधान सभा में प्रभावशाली मतदाता सम्मेलन का आयोजन कसया गांव में शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता लाल जी तिवारी, उदय नाथ मौर्य, ओम प्रकाश दुबे,दयाशंकर पांडेय, राजेश कुमार मिश्र,एवम् झारखंड प्रदेश से आए प्रवासी मनोज दूबे ने संबोधित किया। प्रभावशाली मतदाता सम्मेलन में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पञ्चायत सदस्य गणों के अलावा इंटर कालेज, डिग्री कालेज के शिक्षक,प्रधानाचार्य, किसान नेता, समाज सेवी,संभ्रांत नागरिकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में उपस्थित वक्ता गणों ने देश हित, राष्ट्र हित, सर्व समाज के उत्थान में अपनी महत्व पूर्ण भूमिका निभाने वाली भाजपा को सभी लोग समर्पित होकर पुनः योगी के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए सहयोग करें। मनोज दूबे ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा, एवम् गरीबों के उत्थान के लिए भाजपा सरकार संकल्पित है, भारत देश मोदी जी के नेतृत्व में सम्पूर्ण विश्व में अपनी पहचान बना चुका है, जिसका जिता जागता उदाहरण यूक्रेन देश ने भारत का आह्वान करके युद्ध टालने व शांति की अपील किया है। यूक्रेन देश ने कहा है कि मोदी देश के सबसे महान नेता हैं, यदि मोदी जी पहल करेंगे तो युद्ध की भयावह स्थिति से बचा जा सकता है। मुख्य अतिथि लाल जी तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सभी चाहे जिस जाति के हो परंतु सभी एक परिवार के है।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध