अयाज़ भाई की मौत से उलामाओं में गम का माहौल, अयाज़ भाई को अंतिम विदाई दी सुपुर्द ए खाक किया

 रिपोर्ट रिजवान सिद्दीकी बिजनौर जिला ब्यूरो चीफ


 






नजीबाबाद।जोगीरमपुरी हाफिज़ अयाज़ के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक कब्रिस्तान में हज़ारों उलामाओं लोगों की भीड़ ने नम आंखों के साथ सुपुर्द ए खाक कर दिया। रविवार की सुबह 10:00 बजे

उन की नमाज़े जनाज़ा ऐतिहासिक मदरसा इस्लामिया अरबिया इमदादुल उलूम पर आता की गई। हाफिज़ अयाज़ मरहूम के बड़े भाई जनाब क़ारी अफज़ाल साहब ने नमाज़े जनाज़ा पढ़ाई। घर से जनाज़े को कंधा देते हुए उनके पुत्रों हुसैन अहमद हाफिज़ सुहैल,मौलवी हनज़ला, फैज़ी, हमज़ा अयाज़ बिजनौरी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।

शनिवार की रात उनका शव देहरादून हॉस्पिटल से जोगीरमपुरी में उनके पैतृक आवास पर रात 9:00 बजे पहुंचा तो उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों महिलाओं व बच्चों का तांता लग गया। रविवार की सुबह से ज़िला भर के उलामा, गणमान्य व्यक्तियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। देहरादून के श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में इलाज के दौरान शनिवार दोपहर को मोहम्मद अयाज़ का निधन हो गया था। हाफिज़ अयाज़ की मौत से इलाका गमगीन हुआ क़ारी अफ़ज़ाल के छोटे भाई हाफिज़ अयाज़ जोगीरमपुरी के इंतकाल से इलाका में गम की लहर दौड़ गई। लगभग 3 महीने से बीमार चल रहे थे डायलिसिस, शुगर ज्यादा बिगड़ने के कारण उनका निधन हो गया।

अयाज़ भाई को उलमाओं से बहुत लगाव था।

जनाज़े में समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य एवंम जिला उपाध्यक्ष मौहम्मद रफ़ी अंसारी, मुरादाबाद से मौलाना एजाज़, गांवड़ी से कारी मोहम्मद यासीन, मौलाना नसीम अहमद गाज़ी के पुत्र तमीम,व ज़ईम, नजीबाबाद से मुफ़्ती इसरार, मुफ़्ती गुफरान,मौलाना इब्ने हसन, मौलाना अखलाक़, मुफ़्ती ताईब, मौलाना लईक़, मौलाना बासित, अकबराबाद से मुफ्ती महफूज़ुर्रहमान, मुफ़्ती सलमान, मुफ़्ती अज़हर,क़ारी याहया अंसारी,बिजनौर से शायर कारी इम्तियाज़ अज़हर, कारी अज़ीम, क़ारी वलीयउल्लाह, कारी शाहवेज़, कारी सुहैल, कारी आसिफ पल्लावाला,मौलवी दानिश, समेत हजारों लोग शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति