शासन द्वारा धान खरीद की अवधि 28 फरवरी से बढ़ाकर 7 मार्च तक की गई। अब 7 मार्च तक होगी जनपद में कृषकों से धान की खरीद।




         शासन द्वारा 25   फरवरी को जारी शासनदेश के द्वारा धान खरीद की अवधि को 28 फरवरी से बढ़ाकर 7 मार्च कर दिया गया है, ताकि शेष पंजीकृत कृषक भी अपना धान सुगमतापूर्वक क्रयकेंद्रों पर विक्रय कर सकें।



      जनपद मीरजापुर में अबतक 38886 किसानों से 1,84, 136.28मैट्रिक टन की खरीद हो चुकी है जो निर्धारित लक्ष्य 1,80,000 MT का 102.30% है। कुल खरीद के सापेक्ष अबतक ₹ 33889.45 लाख का भुगतान हो चुका है, जो देय भुगतान 35636.18 लाख का 95.61% है।



👇🏼👇🏼

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध