वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के सख्त रव्वैये से पुलिस की तेज तर्रार कार्रवाई जारी,अपराधियों में मची भारी खलबली



*********************************

*जनकपुरी प्रभारी अविनाश गौतम एवम थाना देवबंद प्रभारी प्रभाकर केन्तुरा ने किया दो मामलों का जोरदार खुलासा,6 गिरफ्तार*

*********************************

*थाना जनकपुरी पुलिस एवम क्राइम ब्रांच टीम द्वारा 1 अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद,फर्जी चैचिस नम्बर से चलाये जा रहे महिन्द्रा कम्पनी के-10 तथा स्वराज कम्पनी के 12 ट्रैक्टर किए  बरामद*

*********************************

*सहारनपुर*/

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर के दिशा निर्देशो का जनपद पुलिस किस प्रकार कड़ाई से पालन कर अपराधियों पर भारी पड़ रही है,यह हमें थाना जनकपुरी एवम थाना देवबंद पुलिस में देखने को मिला,जहां इन दो थानों की पुलिस ने क्राइम ब्रांच टीम की मदद से छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर दो मामलों का जोरदार खुलासा किया।पहले हम आपको थाना जनकपुरी के मामले से अवगत करा दे,कि आखिरकार थाना जनकपुरी पुलिस ने क्राइम ब्रांच टीम के सहयोग के चलते इतना बड़ा खुलासा किया केसे।थाना जनकपुरी एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के सख्त एक्शन के चलते एवम पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह के कड़े निर्देश पर कल सूचना पर जनपद में विभिन्न एजेन्सियो द्वारा फर्जी चैचिस नम्बर डालकर किसानो को असली के रूप में विक्रय कर आरटीओ आफिस से रजिस्ट्रेशन कराने के उपरान्त विभिन्न किसानो द्वारा चलाये जा रहे ट्रैक्टरो के सम्बन्ध में विभिन्न जानकारी एवं चैचिस नम्बरो के टैम्परिंग करने वाले गैंग व एजेन्सी मालिको के विरूद्ध साक्ष्य संकलन कर कार्यवाही हेतू संदिग्ध पाये जाने पर महिन्द्रा कम्पनी के 10 ट्रैक्टर तथा  स्वराज कम्पनी के 12 ट्रैक्टर जिनकी कुल  संख्या 22 बनती है कब्जे पुलिस मे लिये गये है तथा अभियुक्त मुस्तकीम अहमद पुत्र गुलजार अहमद निवासी खान आलमपुरा को गिरफ्तार किया गया।ट्रेक्टरो की इस बरामदी को लेकर थाना जनकपुरी में कई गम्भीर धाराओ जैसे की धारा 420,467,468,471,482 भादवि बनाम एजेन्सी मलिक अभियुक्त मुस्तकीम अहमद पुत्र गुलजार अहमद निवासी खान आलमपुरा एवम अन्य अज्ञात एजेन्सी मलिक के विरूद्व पंजीकृत किया गया है।थाना जनकपुरी प्रभारी अविनाश गौतम ने बताया,कि विवेचना के आधार पर शेष एजेन्सी मालिक एवं अन्य अभियुक्तो के विरूद्ध साक्ष्य के आधार पर कार्यवाही की जायेगी उन्होंने बताया,कि अब तक कार्यवाही,विवेचना सें क्रेता किसानो के विरूद्ध अपराध में शामिल होने का कोई साक्ष्य उपलब्ध नही हुआ है तथा सभी ट्रैक्टरो को परीक्षण एवं विधिक कार्यवाही हेतू कब्जे पुलिस मे लिया गया है।इस मामले का जोरदार खुलासा करने वाली पुलिस टीम थाना जनकपुरी प्रभारी अविनाश गौतम के अलावा थाने के एसआई कर्मवीर सिंह,कांस्टेबल गौरव कुमार तथा क्राइम ब्रांच से जयवीर सिह, अजब सिह,अजय प्रसाद,अमरदीप सिहं,अरूण कुमार,यशपाल सिहं,अंकुर,सुहेल खान,नेत्रपाल राणा,हेमन्त कुमार,मोहित शर्मा तथा अजीत कुमार मुख्य थे।इसके अलावा एक अन्य मामले में थाना देवबंद प्रभारी प्रभाकर केन्तुरा ने भी एक जोरदार खुलासा करते हुए आठ महिलाओं तथा 16 नाबालिग बच्चों को चार घंटे में बरामद किया तथा पांच अपराधियों आलम पुत्र हाजि मुर्तजा,गय्यूर पुत्र सिजावल,नवाब पुत्र नसीमुद्दीन वसीम पुत्र महमूद तथा अनीस पुत्र महमूद पर संगीन के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।


*रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/संजीव खुराना*

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति