राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मुकदमे को एक ही दिन में समाप्त कराये



संवादाता - प्रद्युम्नकुमार घोरावल



अपने मुकदमे को एक ही दिन में समाप्त कराएं माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वधान में दिनांक 12 मार्च 2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिसमें लोक अदालत में निम्न प्रकार के मामले आपसी सुलह समझौते जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर निर्मित किए जाएंगे यदि आप इस प्रकार का कोई वाद किसी भी न्यायालय में लंबित है तो उक्त दिनांक को संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर अपने वार्ड का एक ही दिन में समाप्त करा ले राष्ट्रीय लोक अदालत जनपद न्यायालय सोनभद्र बिरहा न्यायालय बुद्धि के प्रांगण में एवं राज्य संबंधित वादों के लिए सभी राजस्व न्यायालय परिसर में जिला सोनभद्र में आयोजित होगी


निम्न प्रकार के वाद लोक अदालत में निर्णीत किए जा सकेंगे अपराधिक शमनीय वाद धारा 138 एन आई एक्ट के बाद बैंक वसुली बाद मोटर दुर्घटना प्रतिकार याचिकाएं परिवारिक वादों श्रम वादों भूमि अधिग्रहण वादों विद्युत एवं जल बिल गए सामान्य मामलों के अतिरिक्त सर्विस में वेतन एवं भक्तों से संबंधित एवं सेवानिवृत्ति लाभों से संबंधित वाद राजस्व वाद अन्य शिविर लगा दो किराया सुखाधिकार व्यादेश विशिष्ट अनुतोष वाद से संबंधित मामलों के साथ-साथ 16 युवक इंस्टिगेशन मामलों जैसे धारा 138 एन आई एक्ट के बाद बैंक वसूली वादों श्रम वादों विद्युत एवं जल बिल गेट्स मनी मामलों के अतिरिक्त तेरा अन्य अपराधिक संवाद परिवारिक एवं अन्य 

सिविल विवाद


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र

 सचिव ( पूर्णकालिक )पंकज कुमार

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध