चतरा ब्लॉक के नोडल अधिकारी वीणा राव द्वारा बाल तस्करी,बाल विवाह,बाल श्रम के रोकथाम हेतु किया गया भ्रमण




जिला प्रोबेशन अधिकारी/ जिला बाल संरक्षण अधिकारी  पुनीत टंडन के निर्देश के क्रम में जनपद सोनभद्र में ब्लाक चतरा के गाँव/ मार्केट का ब्लॉक नोडल अधिकारी व पुलिस विभाग द्वारा लगाए गए पुलिस बल के साथ भ्रमण कर बच्चों का चिन्हाकन किया गया उसके उपरांत थाना पन्नूगज पर बैठक आहूत की गई।जिसकी अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता वीणा राव द्वारा किया गया। बैठक में बाल विवाह ,बाल तस्करी,बाल मजदूरी आदि पर चर्चा किया गया, बीणा  राव द्वारा बताया गया कि अक्षय तृतीय पर बाल विवाह की संभावना बहुत अधिक रहती है जिसके लिए अक्षय तृतीया  पर सम्भावित बाल विवाह की रोकथाम हेतु  समस्त ब्लाकों में जिला प्रोबेशन कार्यालय से नोडल अधिकारी नामित किया गया है साथ ही जनपद सोनभद्र में गठित बाल विवाह टास्क फोर्स के माध्यम से बाल विवाह ,बाल मजदूरी ,बाल तस्करी पर निगरानी बनाए रखने तथा उन्हें रोकने हेतु रणनीति बनाते हुए बैठक की गई जिसमे निम्न लोग सम्मिलित थे।


हे०का० कपिल देव यादव, महिला आरक्षी साधना पांडेय,महिला आरक्षी लक्ष्मी वर्मा  आदि  उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति