मुरादाबाद डकैती में झालू का एक युवक गिरफ्तार दो फरार




झालू - मुरादाबाद में  सर्राफ के यहां हुई लाखों की डकैती डालने  में शामिल 9 बदमाशों में से झालू  के एक युवक को गिरफ्तार  किया गया है तथा  दो फरार बताए जा रहे हैं ।


मुरादाबाद में सराफ के घर लूट की स्क्रिप्ट उसके नौकर के बेटे ने ही लिखी थी। पुलिस ने सराफ के नौकर अशोक यादव के बेटे गौतम यादव समेत 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके वारदात का खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल 5 लुटेरे अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

मंगलवार को  मुरादाबाद शहर के कोतवाली क्षेत्र में कटरा पूरन जाट मोहल्ले में सराफ अविनाश चंद्रा के घर देर रात लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया था। अविनाश चंद्रा अपनी पत्नी के साथ बेटे के पास अमेरिका गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में लुटेरों ने उनके नौकर नरेश बाबू निवासी बरेली और शीला को बंधक बनाकर लूटपाट की थी।

पुलिस ने घटना के बाद आस पास के CCTV फुटेज खंगाले तो घटना में शामिल बदमाशों के बारे में जानकारी हाथ  लगी। पुलिस ने इन्हीं फुटेज के आधार पर गौतम यादव, उसके मौसेरे भाई वरुण यादव और प्रिंस व संदीप को दबोच लिया।


गौतम ने मौसेरे भाई वरुण के साथ बनाया प्लान


वरुण ने अपने 7 दोस्तों को प्लानिंग में शामिल किया। इनमें बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में कस्बा झालू निवासी प्रिंस, विशाल ,अभिषेक , किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव भनैडा निवासी संदीप कुमार, जसपुर का अतुल,  दीपांशू और वासू शामिल है।


पुलिस की गिरफ्त में 4 आरोपी।

पुलिस की  गिरफ्त में आए चारों बदमाश

एंबुलेंस से आए थे  वारदात में शामिल संदीप एंबुलेंस चलाता है। संदीप की एंबुलेंस में बैठकर ही सभी लुटेरे मुरादाबाद आए और एंबुलेंस महिला अस्पताल के बाहर खड़ी कर दी और खुद उसमें ही बैठा रहा। गौतम यादव बाकी लुटेरों को लेकर अविनाश चंद्रा का घर दिखाने गया। घर दिखाने के बाद वह गुरहट्टी चौराहे पर निगरानी करता रहा।

वरुण यादव, संदीप, अतुल, विशाल, दीपांशू, वासू और अभिषेक बाजार गंज की गली में अंदर गए। अभिषेक व प्रिंस गली में मंदिर के पास खड़े हो गए। वरुण मकान के बाहर खड़ा होकर निगरानी करने लगा। जबकि अतुल, विशाल, दीपांशू व वासू घर के अंदर गए और लूटपाट की। वारदात के बाद सभी अभियुक्त एंबुलेंस से ही फरार हुए।


लूटा सामान बरामद, 5 अभी फरार


पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से लूटा गया सामान बरामद कर लिया है। वारदात में शामिल गौतम यादव, वरुण, प्रिंस व संदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अतुल, विशाल, दीपांशू, वासू और अभिषेक अभी फरार हैं।आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो मोबाइल फोन, एक कैमरा और सफेद धातु का झूला, सिंहासन, गाय-बछड़ा, घंटी, तीन कटोरी, छोटा आकार के राधा-कृष्ण और लड्डू गोपाल, पीली धातु की दो कटोरी, दो चम्मच और एक झूला भी बरामद किया है।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति