डिजिटल क्राप सर्वे वैलिडेशन की 99.38 प्रतिशत कार्यवाही पर मुख्य सचिव ने डीएम की प्रशंसा की



तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय

     8382048247

प्रदेश के मुख्य सचिव ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान मेडिकल कालेज के निर्माण प्रगति का निरीक्षण के पश्चात संचालन के बारे में विस्तृत ली जानकारीविन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर के विन्ध्य कारीडोर कार्य की भी ली गयी जानकारी, परिक्रमा पथ व कोतवाली मार्ग सहित नवम्बर माह के अन्त तक पूर्ण करने का दिया निर्देश


विकास कार्य व कानून व्यवस्था की भी समीक्षा कर ली जानकारी


जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालयांे व आंगनबाड़ी केन्द्रो में स्वच्छ पेयजल हेतु नमामि गंगे योजना से कराये आच्छादित


दुग्ध विकास की समीक्षा के दौरान पशु पालको के दुग्ध का भुगतान समय से कराने का दिया निर्देशजनपद के बड़े होटलो में श्री अन्न (मिलेट्स) से बनाये जाने वाले खाद्यानो के दृष्टिगत करे जागरूक, इसके पौष्टिकता के बारे में भी लोगो में लायी जाये जागरूकता


मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने जनपद के विकास कार्यो के बारे में दी विस्तृत जानकारी


मीरजापुर 22 अक्टूबर 2023- प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के जनपद पहंुचने पर मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथु कुमार स्वामी बी0 उप पुलिस महानिरीक्ष आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अ धीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया तत्पश्चात पुलिस के जवानो के द्वारा गार्ड आॅफ आनर दिया गया।

मुख्य सचिव ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम मां विन्ध्यवासिनी स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कालेज) पहंुुचकर निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात मेडिकल कालेज के सभागार में बैठक कर निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के प्रगति व कालेज सचालन की स्थिति, छात्र-छात्राओं की संख्या, गल्र्स एवं व्यायज हास्टल की स्थिति, चिकित्सको की संख्या सहित अन्य कार्यो के बारे में बिन्दुवार जानकारी ली तथा भ्रमण कर बनाये गये हास्टल, किचन/मेस आदि के बारे मेजानकारी प्राप्त की एवं मौके पर पहंुचकर स्थलीय निरीक्षण भी किया। मेडिकल कालेज की समीक्षा के दौरान प्रशासनिक भवन, शैक्षिणक भवन, लेक्चर हाल आदि के बारे में जानकारी देते हुये बताया गया कि 120 सैय्या बालिका छात्रावास तथा 180 सैय्या बालक छात्रावास बनाया गया है। इस दौरान इन्र्टन महिला एवं पुरूष छात्रावास, भेाजनालय, आवास श्रेणी दो एवं तीन, मल्टी पर्पज हाल आदि के बारे में समीक्षा की गयी। इस दौरान मण्डलीय अस्पताल के पास स्थित महिला के ध्वस्तीकरण के पश्चात मरीजो को शिफ्ट करने पर भी चर्चा की गयी।तत्पश्चात मुख्य सचिव द्वारा आयुक्त कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विन्ध्याचल में निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर का निर्माण एवं सुन्दरीकरण कार्य प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा बताया गया कि राजकीय निर्माण निगम कार्यदायी संस्था के द्वारा निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर की कुल स्वीकृत लागत 40.19 करोड़ के सापेक्ष 3668.76 लाख धन अवमुक्त किया गया जिसके सापेक्ष 2681.73 लाख विभिन्न कार्यो को कराते हुये व्यय किया गया। विन्ध्य कारीडोर की भौतिक प्रगति 85 प्रतिशत हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग 440 मीटर,न्यू0वी0आई0पी0 मार्ग 140 मीटर, पक्का घाट मार्ग 135 मीटर, कोतवाली गली मार्ग 443 मीटर तथा उपरोक्त चारो मार्गो पर चार मुख्य द्वार का निर्माण कराया जा रहा हैं। इसके अतिरिक्त विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर को जाने वाले मार्गो को जोड़ने वाले पहंुच मार्गो के सुदृढ़ीकरण एवं मुख्य द्वार निर्माण के प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विन्ध्यवासिनी मन्दिर पर परकोटा एवं परिक्रमा पथ के निर्माण प्रगति के बारे में जिलाधिकारी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। निर्माण कार्य में इंट्रेट प्लाजा के अन्तर्गत टायलेट ब्लाक, फ्रिस्किंग क्लाक रूम, यज्ञ शाला का निर्माण, वी0आई0पी0 सेफ हाउस, यू0जी0 टैंक एवं पम्प रूम, फसाउ कार्य, इनट्री, एक्जिट गेट निर्माण, परकोटा टैरेस आदि के बारे में जानकारी देते हुये प्रगति कार्य का फोटोग्राफ दिखाया गया।विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान कृषि विभाग की समीक्षा में डिजिटल क्राप सर्वे में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल 1535 राजस्व ग्रामो के 569112 गाटो का डिजिटल का्रप सर्वे किया जाना था जिसके सापेक्ष 566262 गाटो का डिजिटल का्रप सर्वे करा लिया गया है जो लक्ष्य 97.74 प्रतिशत हैं। शेष 12850 गोटो का सर्वे गाटा मिसमैच होने के कारण नही किया जा सका हैं साथ ही साथ सर्वे किये गये गाटो के सापेक्ष 552867 गाटो का सुपरवाइजर स्तर से वेैलिडेशन की कार्यवाही करा ली गयी है जो 99.38 प्रतिशत हैं। डिजिटल क्राप सर्वे में जनपद की राज्य स्तर में छठे नम्बर हैं। जिसके लिये मुख्य सचिव द्वारा प्रशंसा की गयी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सम्बन्ध में मुख्य सचिव ने उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुये कहा कि अभियान चलाकर शत प्रतिशत किसानो का ई-के0वाइ0सी0 अधिकतम 30 अक्टूबर 2023 तक करा लिया जाय। उन्होने कहा कि आगामी नम्बर माह में प्रधानमंत्री के द्वारा ई0के0वाई0सी0 के माध्यम से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि किसानो के खाते में भेजी जायेगी यह सुनिश्चित करे कि कोई भी किसान वंचित न रहने पाये। बैठक में बताया गया कि योजनान्तर्गत जनपद 351911 किसानो को 1383.133 करोड़ रूपये की धनराशि किसानो के खाते में हस्तांततिर कियामीरजापुर 22 अक्टूबर 2023- प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के जनपद पहंुचने पर मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथु कुमार स्वामी बी0 उप पुलिस महानिरीक्ष आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अ धीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया तत्पश्चात पुलिस के जवानो के द्वारा गार्ड आॅफ आनर दिया गया।

मुख्य सचिव ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम मां विन्ध्यवासिनी स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कालेज) पहंुुचकर निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात मेडिकल कालेज के सभागार में बैठक कर निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के प्रगति व कालेज सचालन की स्थिति, छात्र-छात्राओं की संख्या, गल्र्स एवं व्यायज हास्टल की स्थिति, चिकित्सको की संख्या सहित अन्य कार्यो के बारे में बिन्दुवार जानकारी ली तथा भ्रमण कर बनाये गये हास्टल, किचन/मेस आदि के बारे मेजानकारी प्राप्त की एवं मौके पर पहंुचकर स्थलीय निरीक्षण भी किया। मेडिकल कालेज की समीक्षा के दौरान प्रशासनिक भवन, शैक्षिणक भवन, लेक्चर हाल आदि के बारे में जानकारी देते हुये बताया गया कि 120 सैय्या बालिका छात्रावास तथा 180 सैय्या बालक छात्रावास बनाया गया है। इस दौरान इन्र्टन महिला एवं पुरूष छात्रावास, भेाजनालय, आवास श्रेणी दो एवं तीन, मल्टी पर्पज हाल आदि के बारे में समीक्षा की गयी। इस दौरान मण्डलीय अस्पताल के पास स्थित महिला के ध्वस्तीकरण के पश्चात मरीजो को शिफ्ट करने पर भी चर्चा की गयी।

तत्पश्चात मुख्य सचिव द्वारा आयुक्त कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विन्ध्याचल में निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर का निर्माण एवं सुन्दरीकरण कार्य प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा बताया गया कि राजकीय निर्माण निगम कार्यदायी संस्था के द्वारा निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर की कुल स्वीकृत लागत 40.19 करोड़ के सापेक्ष 3668.76 लाख धन अवमुक्त किया गया जिसके सापेक्ष 2681.73 लाख विभिन्न कार्यो को कराते हुये व्यय किया गया। विन्ध्य कारीडोर की भौतिक प्रगति 85 प्रतिशत हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग 440 मीटर,न्यू0वी0आई0पी0 मार्ग 140 मीटर, पक्का घाट मार्ग 135 मीटर, कोतवाली गली मार्ग 443 मीटर तथा उपरोक्त चारो मार्गो पर चार मुख्य द्वार का निर्माण कराया जा रहा हैं। इसके अतिरिक्त विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर को जाने वाले मार्गो को जोड़ने वाले पहंुच मार्गो के सुदृढ़ीकरण एवं मुख्य द्वार निर्माण के प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विन्ध्यवासिनी मन्दिर पर परकोटा एवं परिक्रमा पथ के निर्माण प्रगति के बारे में जिलाधिकारी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। निर्माण कार्य में इंट्रेट प्लाजा के अन्तर्गत टायलेट ब्लाक, फ्रिस्किंग क्लाक रूम, यज्ञ शाला का निर्माण, वी0आई0पी0 सेफ हाउस, यू0जी0 टैंक एवं पम्प रूम, फसाउ कार्य, इनट्री, एक्जिट गेट निर्माण, परकोटा टैरेस आदि के बारे में जानकारी देते हुये प्रगति कार्य का फोटोग्राफ दिखाया गया।

विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान कृषि विभाग की समीक्षा में डिजिटल क्राप सर्वे में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल 1535 राजस्व ग्रामो के 569112 गाटो का डिजिटल का्रप सर्वे किया जाना था जिसके सापेक्ष 566262 गाटो का डिजिटल का्रप सर्वे करा लिया गया है जो लक्ष्य 97.74 प्रतिशत हैं। शेष 12850 गोटो का सर्वे गाटा मिसमैच होने के कारण नही किया जा सका हैं साथ ही साथ सर्वे किये गये गाटो के सापेक्ष 552867 गाटो का सुपरवाइजर स्तर से वेैलिडेशन की कार्यवाही करा ली गयी है जो 99.38 प्रतिशत हैं। डिजिटल क्राप सर्वे में जनपद की राज्य स्तर में छठे नम्बर हैं। जिसके लिये मुख्य सचिव द्वारा प्रशंसा की गयी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सम्बन्ध में मुख्य सचिव ने उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुये कहा कि अभियान चलाकर शत प्रतिशत किसानो का ई-के0वाइ0सी0 अधिकतम 30 अक्टूबर 2023 तक करा लिया जाय। उन्होने कहा कि आगामी नम्बर माह में प्रधानमंत्री के द्वारा ई0के0वाई0सी0 के माध्यम से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि किसानो के खाते में भेजी जायेगी यह सुनिश्चित करे कि कोई भी किसान वंचित न रहने पाये। बैठक में बताया गया कि योजनान्तर्गत जनपद 351911 किसानो को 1383.133 करोड़ रूपये की धनराशि किसानो के खाते में हस्तांततिर कियागया है लाभान्वित कृषको में से 244033 कृषको का के0वाई0सी0 बनाया जा चुका है शेष का कृषि/पंचायत/ग्राम विकास विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से के0वाई0सी0 बनाने का कार्य अभियान चलाकर किया जा रहा हैं। पराली के सम्बन्ध में मुख्य सचिव ने कहा कि यह प्रयास किया जाय कि पराली को काटकर गौशालाओं में पशु के खाने में प्रयोग में लाया जाय तथा पराली प्रबन्धन हेतु जन जागरूकता के लिये गोष्टियो का आयोजन अथवा बैनर, वाल पेटिंग व होर्डिग के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाय। बैठक में बताया गया कि जनपद में पराली को खेत में सड़ाने हेतु 16000 वेस्ट डी कम्पोजर का वितरण किसानो को निशुल्क कराया जा रहा हैं। श्रीन्न योजना/मिलेट्स में मुख्य सचिव ने कहा कि जनपद के बडे होटलो/रेस्टोरंेटो में श्रीअन्न यथा-ज्वार, बाजरा, सांवा, कोदव आदि के द्वारा बनाये जाने वाले खाद्यान बनाये जाय तथा लोगो को इसके खाने के महत्व व पौष्टिकता के बारे में जानकारी दी जाय। उन्होने कहा कि श्रीअन्न योजना के तहत बनाये गये क्रय केन्द्रो से किसानो की फसल उत्पादन को क्रय किया जाय तथा मिलेट्स बीजो के मिनीकिट्स का वितरण भी कराया जाय। बैठक में बताया गया कि जनपद में वर्ष 2023-24 में श्रीअन्न फसलो का आच्छादन क्रमश-ज्वार 6695 हेक्टेयर, बाजरा 23790 हेक्टेयर, रागी (मडुआ) 300 हेक्टेयर, सांवा 82 हेक्टेयर व कोदव 32 हेक्टेयर आच्छादन कराया जाय। मिलेट्स के लिये रोश शो, कार्यशाला इत्यादि के माध्यम से प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा हैं। बैठक में अतिरिक्त सौर ऊर्जा, पंडित दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, बाबू जी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की भी समीक्षा की गयी।

नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालयो व आंगनबाड़ी केन्द्रो में छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल हेतु आच्छादित किया जाय। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि योजना से आच्छादित ग्रामो के लाभार्थियो से कम से कम 50 रूपया प्रतिमाह यूजर चार्ज अवश्य लिया जाय। मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि जिस तरह से घर-घर शौचालय बनने से लोगो में विशेषकर महिलाओं में बीमारियों की कमी आयी है उसी तरह से नमामि गंगे योजना के पानी का प्रयोग करने से भी बीमारियो से बचा जा सकेगा इसके लिये लोगो में जागरूकता लायी जाय। बैठक में प्रगति के बारे में जानकारी देते हुये बताया गया कि योजनान्तर्गत 348348 नग हाउस होल्ड के सापेक्ष 338937 नग हाउस होल्ड कनेक्शन का पूर्ण िकया जा चुका है तथा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल 779 ग्रामो के मार्क करके 260 नग हर घर जल सर्टिफिकेशन कराया जा चुका हैं।, 213 नग पोर्टल पर हैडिंग ओवर का कार्य तथा 26 ग्रामो में यूजर चार्जिल कराया जा रहा हैं। बैठक में जिला गंगा समिति की समीक्षा के दौरान विन्ध्याचल के साथ-साथ नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो में गंगा के किनारे गांव से गंगा किनारे कूड़ा को हटाकर अन्यत्र निस्तारित किया जाये। इस सम्बन्ध में बताया गया कि 08 विकास खण्उो में 38 गंगा चबूतरो पर गंगा आरती कराया जा रहा हैं। नगर पालिका मीरजापुर अन्तर्गत कुल नालो की संख्या 27 व अनटैप्ड नालो की संख्या-17, अैप्ड नालो की संख्या-10 है जिसमें टैप्ड नालो की संख्या 17 नालो पर एस0टी0पी0 निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। उन्होने गंगा के किनारे वृक्षारोपण, अमृत सरोवर आदि के भी निर्देश दिये गये। पशु पालन की समीक्षा के दौरान निराश्रित गौवंश, गो आश्रय स्थलो का निर्माण, कुल चिन्हित गौवंश, हरा चारा की व्यवस्था आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी। बेसिक शिक्षा तथा आंगनबाडी केन्द्रो को निर्देशित किया गया कि शत प्रतिशत कायाकल्प योजना के तहत प्रत्येक बिन्दुओ पर आच्छादित किया जाय। चिकित्सा एव स्वास्थ्य कल्याण, संस्कृति विभाग, मेरी माटी मेरा देश, संचारी रोग अभियान, बाल विकास एवं पुष्टाहार, डेंगू नियंत्रण पर कार्यवाही की जानकारी लेते हुये एन्टी लार्वा, फागिंग, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने का निर्देश दिया। अवस्थाना एवं औद्योगिक विकास की समीक्षा में निर्देशित किया कि अधिक से अधिक लोगो को जनपद में उद्योग लगाने के प्रोत्साहित किया जाय। इस अवसर पर कानून व्यवस्था के तहत पुलिस अधीक्षक के द्वारा पाक्सो, भू माफिया, आनलाइन एफ0आई0आर0, महिला अपराध, गुण्डा एक्ट, गैगेस्टर, आदि के बारे में समीक्षा करते हुये की गयी कार्यवाही के बारे में जाकारी दी गयी। अन्त मुख्य सचिव ने कहा कि सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा हैं इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाना स्भी अधिकारियों की जिम्मेदारी है वे पूरी पारदर्शिता कसाथ कार्य करते हुये अपने कतव्र्याे का निर्वहन करें। उन्होेने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रदेश को भय मुक्त वातावरण दिया गया है इसको बनाये रखने के लिये भू माफियाओं सहित अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जाय। अन्त में जिलाधिकारीआश्वस्त किया गया कि बैठक में उठाये गये बिन्दुओ को अक्षरशः पालन कराते हुये कृत कार्यवाही से महोदय को अवगत कराया जायेगा। बैठक में अपर आयुक्त अभय पाण्डेय, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि/रा. शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह सहित विभिन्न कार्यदायी विभागो के अधिकारी सहित मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति