झालू रामलीला में लंका दहन का मंचन




रिज़वान सिद्दीकी


झालू। श्री रामलीला नाटक समाज झालू मे कलाकारों द्वारा चल रही रामलीला मंचन के सातवें दिन श्रीराम द्वारा बाली का वध, हनुमान जी को शक्ति का स्मरण, अशोक वाटिका तहस नहस, हनुमान जी का रावण से संवाद व लंका दहन का मंचन किया गया। कलाकारों द्वारा किए गए मंचन को दर्शकों ने बहुत ही उत्साह के साथ देखा। रामलीला मैदान में श्रीराम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया।


शनिवार की रात्रि श्री रामलीला नाटक समाज झालू ने कलाकारों द्वारा कराए जा रहे मंचन के सातवे दिन सुग्रीव का बाली से युद्ध हुआ। जिसमे श्रीराम द्वारा बाली का वध करने का मंचन हुआ। तदोपरांत जामवन्त ने हनुमान जी को उनकी शक्ति का स्मरण कराते हुए सीता जी का पता लगाने के लिए समुन्द्र पार करके लंका जाने व अशोक वाटिका में हनुमानजी ने वाटिका को तहस नहस करते हुए रावण के पुत्र अक्षय कुमार को मारने, एवम हनुमान जी का रावण से संवाद तथा लंका दहन का मंचन किया गया। दर्शकों ने बहुत ही उत्साह के साथ मंचन देखा। रामलीला मैदान में श्रीराम के जयघोष के नारे लगने से वातावरण भक्तिमय हो गया। राम का अभिनय सचिन शर्मा, सीता का दीक्षित शर्मा, हनुमान का रवि शर्मा व रावण का अभिनय गौरव शर्मा ने किया। कलाकारो का अभिनय देख दर्शक भावविभोर हो गए। मैदान में उपस्थित दर्शको का कलाकारों ने मन मोह लिया।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति