सोनभद्र पुलिस ने 1 डीसीएम से 711 पेटी सहित 2 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

 


तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय

     सोनभद्र

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार के निर्देशन में थाना करमा पुलिस द्वारा अथक परिश्रम व पूर्ण मनोयोग से आसूचना संकलन तैयार किया गया। 24 अक्टूबर को समय 16.00 बजे जरिये मुखबिर सूचना मिली कि शराब तस्कर एक डीसीएम से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लेकर पंजाब से चलकर मीरजापुर-रॉबर्ट्सगंज के रास्ते बिहार बेचने के लिये जा रहे है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त टीम द्वारा मीरजापुर-रॉबर्ट्सगंज जाने वाले मुख्य मार्ग पर करकी बाजार के पास (थाना करमा) घेराबंदी कर 01 अदद डीसीएम संख्या HP 73 A 4223 में लोड 711 पेटी में कुल 6399 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कुल शराब की अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये जिसमें 702 पेटी (6318 लीटर) व मैकडावेल की 09 पेटी (81 लीटर)” की बरामदगी कर डीसीएम चालक सहित 02 नफर अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया उक्त के सम्बन्ध में थाना करमा पर मु0अ0सं0-105/2023 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


पूछताछ का विवरण–


गिरफ्तार डीसीएम वाहन सं0 (HP 73 A 4223) के चालक ने पूछताछ में बताया कि डीसीएम में अवैध शराब है जिसे हम दोनो इसी गाड़ी में लोडकर अधिक पैसा कमाने के उद्देश्य से पंजाब से लेकर मीरजापुर-रॉबर्ट्सगंज के रास्ते बिहार ले जा रहे थे तथा कोई पकड़ न सके इसलिए फर्जी तरीके से दिखाने के लिए कपड़े की बिल्टी व पेपर बनवाए थे यह शराब पंजाब में बहुत सस्ती मिलती है तथा बिहार में अच्छे दाम पर बिक जाती है। उक्त अवैध शराब व फर्जी बिल्टी वाहन स्वामी बल्देव पुत्र ज्ञान चौहान, निवासी ग्राम चटोका, लेसुई, थाना भजराड़ु, तहसील चुराह, जनपद चम्बा हिमाचल प्रदेश ने हम लोगों को उपलब्ध करायी थी तथा हम लोगो की आपस में डील हुयी थी कि जो फायदा होगा आपस में बराबर-बराबर बांट लिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति