थाना सरसावा,थाना गंगौह,थाना नकुड व थाना बेहट प्रभारियों की जबरदस्त कार्रवाई

 👉सहारनपुर समाचार,,,,





➡️थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,लड़की भगाने वाला गिरफ्तार


➡️थाना गंगौह प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा की दो जबरदस्त कार्रवाई,एक शराब तस्कर सहित दो गिरफतार


*➡️थाना नकुड प्रभारी जसवीर सिंह की पुलिस टीम ने भी पकड़ा शराब तस्कर,12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का ली अपने कब्जे में*


*➡️थाना बेहट प्रभारी योगेश शर्मा की पुलिस टीम ने भी पकड़े दो वाहन चोर,चोरी की बाईक बरामद*


*➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*


*सहारनपुर*/

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के कडे निर्देश पर जनपद भर में पुलिस की तेज तर्रार कार्रवाई लगातार जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से लड़की को बहला फुसलाकर भगाने वाले इंतजार पुत्र कासिम निवासी बेनीमाजरा थाना गंगौह को किया गिरफतार।

थाना गंगौह प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने एक शराब माफिया शोएब पुत्र युनूस निवासी क़स्बा गंगौह को 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ पकडा।और यही नहीं थाना गंगौह के ही सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार व योगेन्द्र अधाना ने आईपीसी की संगीन धाराओ 376/328 व 506 में लिप्त एक वांछित अभियुक्त अरशद पुत्र अल्ताफ निवासी ग्राम नाईमाजरा थाना गंगौह को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त थाना नकुड प्रभारी जसवीर सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक शिवम चौधरी ने एक शराब तस्कर मुर्सलीन उर्फ मोनू पुत्र इरफान निवासी ग्राम ढकदेई को 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।जबकि थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर आनन्दपाल सिंह ने दो वाहन चोरो सावन पुत्र सतीश व प्रशांत उर्फ शालू पुत्र राजेश को चोरी की एक मोटर साइकिल के साथ पकडा।सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति