एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम मेरठ का संयुक्त चैकिंग अभियान जारी

 👉सहारनपुर समाचार,,,,





➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम व एएनटीएफ मेरठ की जबरदस्त कार्रवाई 


*➡️अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों में खोफ पैदा करने वाले इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की जबरदस्त कार्रवाई*


*➡️504 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गांव घाटमपुर निवासी चर्चित स्मैक तस्कर मेहरबान गिरफ्तार* 


*➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश नशा कारोबारियों पर पुलिस का कार्रवाई लगातार जारी*


*सहारनपुर*/

नानोता क्षेत्र में अपनी दबंगता की छाप छोड़ने वाले एवम अपने कुशल व्यवहार से लोगों के मन में एक अलग ही पहचान बनाने वाले, इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी ने थाना कुतुबशेर की बागडोर सम्भालते ही अपराधियों पर अपना मजबूत शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की जबरदस्त कार्रवाई के चलते अपराधी भी खौफजदा हैं।वैसे तो थाने की कमान सम्भालते ही इन्होंने भूमाफियाओं,शराब तस्करो,लूट व चोरी के साथ साथ अब नशा कारोबारियों पर भी अपनी तेज तर्रार कार्रवाई शुरू कर दी है।इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन में एएनटीएफ मेरठ टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर एवम मानकमऊ चौकी प्रभारी अजब सिंह,आरिफ त्यागी,हेड कांस्टेबल राजेंद्र,कृष्णवीर,पंकज कुमार,सुशील एवम कांस्टेबल अंकित व राजन कुमार के सहयोग से एक चैकिंग के दौरान गंगौह रोड,पशु पैठ के पास से चर्चित नशा कारोबारी मेहरबान पुत्र सकूर निवासी तैलियो वाला मौहल्ला व गांव घाटमपुर थाना नकुड को गिरफतार किया गया,जिसके पास 504 ग्राम अवैध स्मैक देखकर पुलिस टीम की भी आंखें फटी की फटी रह गई। अभियुक्त मेहरबान को जेल भेज दिया गया है।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति