पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के कड़े एक्शन के चलते

 👉थाना सरसावा,थाना फतेहपुर,थाना जनकपुरी,थाना नागल एवम थाना गंगोह से बड़ी खबर,,,,,




👆👆👆👆👆👆👆👆


*एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा,एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों पर जनपद भर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही*

👆👆👆👆👆👆👆👆


*👉थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह के निर्देशन में वारंटियो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही,छह गिरफ्तार*


*👉थाना नागल प्रभारी प्रवेश कुमार ने भी किया एक हत्याकांड का खुलासा, हत्याभियुक्त गिरफ्तार*


*👉थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार की भी बड़ी कार्रवाई,4 हमलावर गिरफ्तार*


*👉थाना गंगोह प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा की पुलिस टीम ने पकड़े छेड़छाड़ के 4 आरोपी*


*👉थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव की पुलिस टीम की भी एक वांछित पर जबरदस्त कार्रवाई*


*सहारनपुर*/

थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीमें लगातार कामयाबी की और बढ़ रही है।थाना प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीमों ने दबिशे देकर 5 वारंटियों को किया गिरफतार।इसके अलावा थाना नागल प्रभारी प्रवेश कुमार,थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार एवम थाना गंगोह प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा एवम थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हत्याभियुक्त सहित अनगिनत अपराधियों को भेजा जेल।सुबे सिंह की पुलिस टीमों सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार व विकास सिंघल ने मय हमराही फोर्स के साथ विभिन्न स्थानों पर दबिशे देकर 5 वारंटियों जयप्रकाश उर्फ जोनी पुत्र छत्र सिंह निवासी ग्राम हैदरपुर,सोमपाल पुत्र बिशना,काला पुत्र बिशना व विकास पुत्र शीश पाल तीनो ही निवासी ग्राम कुतुबपुर एवम राजेन्द्र पुत्र रतिराम निवासी अलीपुरा को किया गिरफतार।थाना नागल प्रभारी प्रवेश कुमार के निर्देश पर उनकी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने भी अपनी पुलिस टीम के सहयोग से 12 फरवरी 2023 को हुई राजीव हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्याभियुक्त सहीराम पुत्र हरिराम निवासी ग्राम दंधेडा को हत्या में प्रयुक्त डंडे के साथ किया गिरफ्तार।और यही नहीं थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक यमुना प्रशाद ने एक मारपीट के मामले में 4 लोगों विजय कुमार पुत्र राजेन्द्र,यशराज पुत्र अनील दोनो ही निवासी ग्राम जीवाला,धीरज राणा पुत्र संजय राणा निवासी ग्राम  मुसैल एवम अभिजीत पुत्र प्रदीप निवासी ग्राम मलायन को किया गिरफतार।इसके अलावा थाना गंगोह प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा की पुलिस टीम निरीक्षक सतेन्द्र पाल सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से छेड़छाड़ के मामले में वांछित चल रहे विकास पुत्र राजपाल एवम राजेश पुत्र राजपाल दोनों ही निवासी कस्बा गंगोह को गिरफ्तार कर पोक्सो एक्ट व 67-बी आईटी एक्ट के तहत भेजा जेल।और यही नहीं थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर इन्द्रसेन ने भी आईपीसी की धारा 306 में वांछित चल रहे अभियुक्त सुहेल पुत्र नसीर निवासी चांद विहार कालोनी को किया गिरफतार।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।


*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान*

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति