उत्तराखंड के मीट कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई,रूड़की से गिरफ्तार

 👉थाना कुतुबशेर से बड़ी खबर,,,,,




पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के सख्त एक्शन के चलते

👆👆👆👆👆👆👆👆


*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों के चलते*

👆👆👆👆👆👆👆👆


*👉थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पशु कटान के एक बडे कारोबारी पर जबरदस्त कार्रवाई*


*👉सतीश कुमार की पुलिस टीम ने इस मीट कारोबारी को रूडकी उत्तराखंड से किया गिरफ्तार*


*👉थाना सदर बाजार प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम ने भी एक बाईक चोर को चोरी की बाईक सहित किया गिरफतार*


*सहारनपुर*/

सहारनपुर के कमेले में बेइन्ताह पशु कटान कर रूड़की में मीट का कारोबार करने वाले एक वांछित अकरम उर्फ छोटा थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा रूड़की से गिरफ्तार कर लिया गया है।आपको बता दें,इसी की एक अवैध पशु कटान से भरी गाड़ी को पुलिस पहले ही जनवरी माह में पकड़ चुकी है,उस समय यह शातिर वांछित फरार हो गया था,जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गये इस शातिर अपराधी अकरम ने पुलिस को बताया,कि साहब मेरी रूड़की में होलसेल की मीट की दुकान है,मीट की मांग अधिक होने के कारण हम लोग नदीम कालोनी सहारनपुर में बने कमेले एवम उसके आस पास के घरों अवैध रूप से पशु कटान कर गाड़ियों में भरकर रूड़की ले जाते थे,जिससे इस मांस से सम्बंधित अच्छी कमाई हो जाती है,इससे सम्बन्धित हमारे पास कोई कागज़ नहीं है।20 जनवरी 2023 को अवैध मीट से भरी हमारी गाड़ी को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था,और में फरार हो गया था।यह अवैध मीट कमेले से लोहानी सराय निवासी इरफान उर्फ फानू गाड़ियों में भरवाया करता था,वह भी इस अवैध कटान के कारोबार में बराबर का हिस्सेदार था।यह सभी मीट मेरे द्वारा उत्तराखंड के अनेक जनपदो में सप्लाई किया जाता था,लेकिन हमारी मीट से भरी गाड़ी को जब से पुलिस ने पकड़ा हमारा सब खेल ही खत्म हो गया।इधर थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार ने बताया,कि इस मीट कारोबारी अकरम उर्फ छोटा पुत्र सलीम निवासी इमली रोड हिजड़ों वाली गली,निकट नूर मस्जिद रूड़की हरिद्वार उत्तराखंड में मीट का एक बड़ा सप्लायर था,जो थाना कुतुबशेर में पंजीकृत मुकद्दमे में फरार चल रहा था,जिसे आज रूड़की से गिरफ्तार कर लिया गया।इसके अलावा एक अन्य मामले में थाना सदर बाजार प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम ने एक बाईक चोर सलमान पुत्र जमील निवासी सलेमपुर को चोरी की बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति