अपराध की दुनिया के बादशाह का थाना मण्डी में सरेंडर

 👉थाना मण्डी से बड़ी खबर,,,,,





*👉गले में तख्ती डालकर थाना मण्डी पहुंचा कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शहजाद उर्फ़ भूरा,खाई अपराध ना करने की कसम*


*👉एनकाउंटर के भय से टाॅप-10 अपराधी शहजाद उर्फ़ भूरा ने गले में तख्ती डालकर किया थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के सामने घुटनों के बल बैठकर सरेंडर*  


*👉साहब मुझे छोड़ दो कभी अपराध नहीं करूंगा,मेहनत मजदूरी कर,अपने बच्चों पालूंगा*


*सहारनपुर*/

आज थाना मण्डी में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के सामने जब एक हिस्ट्रीशीटर गले में तख्ती डालकर घुटनों के बल बैठकर पहुंचा,तो थाने में बैठे लोग हक्के बक्के रह गये।जी हां यह थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की तेज तर्रार कार्यवाही का ही नतीजा है,जो अपराध की दुनिया का बादशाह कहे जाने वाला शहजाद उर्फ़ भूरा एनकाउंटर के डर से धर्मेंद्र सिंह के सामने घुटनों के बल बैठकर रो रहा था,साहब मुझे छोड़ दो अब कभी अपराध नहीं करूंगा।हम आपको बता दें,कि थाना सरसावा में अपनी तेनाती के दौरान बड़े से बडे अपराधियों पर जोरदार कार्रवाई कर उन्हें थाने में सरेंडर करने पर मजबुर करने वाले इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह ने अब थाना मण्डी क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरो पर भी अपना जोरदार शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।एक दर्जन से अधिक मुकदमो में वांछित कलसिया रोड मनसा कालोनी एवम हाल पता मदरसे वाली गली,नई कालोनी निवासी हिस्ट्रीशीटर टाॅप-10 अपराधी शहजाद उर्फ़ भूरा पुत्र मजीद की तलाश में थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की लगातार चल रही दबिशो के डर से आज शाम लगभग 4 बजे खुद यह टाॅप-10 हिस्ट्रीशीटर शहजाद उर्फ़ भूरा अपने गले में तख्ती डालकर पहुंचा थाना मण्डी,जहां पर इस हिस्ट्रीशीटर शीटर ने थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के सामने घुटनों के बल बैठकर अपराधो से की हायतोबा,तथा बोला साहब मुझे छोड़ दो में मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चौ का पालन पोषण करूंगा।इधर धर्मेंद्र सिंह ने भी इस हिस्ट्रीशीटर को चेतावनी भरे शब्दों में कहा,कि एक अपने क्षेत्र में ही नहीं बल्कि सहारनपुर में कही अपराध करते पाया गया,तो छोड़ूंगा नहीं।हम आपको बता दें,कि धर्मेंद्र सिंह ने थाना मण्डी की कमान सम्भालते ही अपराधियों पर जोरदार कार्रवाई कर,अपराधों को जमींदोज ही कर डाला।आपको बता दे,कि इस शातिर अपराधी पर एक दर्जन से अधिक संगीन मामले विभिन्न थानों में पंजीकृत है।


*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान*

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति