समाजशास्त्र विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन:

 


आज दिनांक 18 मार्च 2023 को समाजशास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रोफ़ेसर कुमुद सिंह  जी, श्री अग्रसेन कन्या पी जी कालेज  वाराणरी के द्वारा पी-एच. डी. कोर्स वर्क के  शोधार्थियों को सामाजिक शोध के  विभिन्न पहलुओं जैसे-  सामाजिक शोध के चरण तथा अध्ययन क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों  इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में स्वागत विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर रेखा द्वारा किया गया तथा अतिथि का परिचय डॉ जे पी. यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन शोध छात्रा शोभा प्रजापति द्वारा दिया गया।

उक्त अवसर पर प्रोफेसर बृजेश कुमार सिंह प्रोफेसर टीवी सिंह  प्रोफ़ेसर भारतीय रस्तोगी डॉक्टर सौम्या यादव डॉक्टर संजय कुमार सोनकर डॉक्टर चंद्रशेखर डॉक्टर मनीषा देवी आदि अध्यापक उपस्थित रहे|

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध