पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के कड़े एक्शन के चलते

 👉थाना सरसावा से बडी खबर,,,,,,




👆👆👆👆👆👆👆👆


*एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी-देहात सागर जेन के सख्त निर्देश पर,चार शातिर लूटेरे गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा व खोखा कारतूस भी हुआ बरामद*


*👉जिसका खुलासा आज एसपी-देहात सागर जेन द्वारा भी पत्रकारों के सामने किया गया*


*सहारनपुर*/

लूटने की नियत से देहली से बुक करके लाए गाड़ी चालक को गोली मारकर घायल करने वाले 25,000 हजारी इनामी चार बदमाशों को सरसावा पुलिस द्वारा उनके ग्रह जनपदों से गिरफ्तार कर सहारनपुर लाया गया।जिसका खुलासा आज एसपी-देहात सागर जेन द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा,खोखा कारतूस भी रेलवे लाईन से बरामद कर लिया।आपको बता दें,कि मध्यप्रदेश के चार बदमाशों ने लूटने की नियत से 1 फरवरी 2023 को गाड़ी बुक कर कैब चालक को हरिद्वार की और चलने के लिए कहा गया,जैसे ही कैब चालक अपनी गाड़ी लेकर उत्तराखंड की सीमा में घूसा,तो लूट के इरादे बदमाशों ने गाड़ी चालक‌ को गोली मारकर घायल कर दिया,तथा घायल गाड़ी चालक को लेकर जैसे ही सहारनपुर के थाना सरसावा की सीमा घूसे,तो गाड़ी का गैस खत्म होने पर चारों बदमाश इस गाडी चालक को ऐसे ही घायल अवस्था में छोडकर फरार हो गये थे,सूचना मिलते ही थाना सरसावा पुलिस द्वारा घायल को अस्पताल पहुंचाया गया एवम मध्यप्रदेश के विभिन्न जनपदों के रहने वाले पच्चीस हजारी इनामी बदमाशों सांवत पाराशर पुत्र संजय पाराशर,आकाश लोधी पुत्र अमोल लोधी,दिनेश सिंह पुत्र राम कुमार एवम योगेश पुत्र धीरज को उनके ग्रह जनपदों से सब इंस्पेक्टर सुन्दर सिंह द्वारा मय हमराही दल मुख्य आरक्षी मुकेश नितिन व तरूण के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया।जिनकी निशानदेही पर वह देशी तमंचा एवम खोखा कारतूस भी बरामद कर लिया,जिससे इस गाडी चालाक पर गोली चलाई गयी थी।जिसका खुलासा आज एसपी-देहात सागर जेन द्वारा पत्रकारों के समक्ष एक पत्रकार वार्ता  के दौरान भी किया गया।


*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान*

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति