14-15-16 मार्च से यातायात रूट डायवर्जन के मध्यनजर एसएसपी सहारनपुर एवम एसपी-यातायात के निम्नलिखित थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश

 👉14 मार्च से यातायात रूट डायवर्जन




*👉जनपद सहारनपुर में राधा स्वामी सत्संग केन्द्र पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर*


*सहारनपुर*/

अवगत कराना है कि दिनांक *14.03.2023* 

*15,03,2023*

*16.03.2023* से सरसावा थाना क्षेत्रान्तर्गत अम्बाला रोड सहारनपुर पर पिलखनी स्थित राधा स्वामी सत्संग केन्द्र पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु यातायात डायवर्जन की व्यवस्था की गई है, *जो दिनांक 14.03.2023 को समय 08:00 बजे से प्रारम्भ होकर दिनॉक 16.03.2023 को अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा। सम्बन्धित थाना प्रभारियो को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने क्षेत्र मे प्रत्येक डायवर्जन वाले स्थान पर पर्याप्त पुलिस बल की डयूटी लगाकर डायवर्जन लागू करायेगें।* प्रभारी निरीक्षक यातायात को निर्देशित किया जाता है,कि प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थानो पय यातायात कर्मियों की डयूटी लगाकर समय से यातायात डायवर्जन की व्यवस्था करेंगे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक यातायात के निम्नलिखित थाना प्रभारियो 

*1👉थाना प्रभारी गागलहेडी गागलहेडी तिराहा पर पर्याप्त पुलिस बल की डयूटी लगाकर डायवर्जन का अनुपालन करायेंगे, कि समस्त प्रकार के वाहन जिन्हे यमुनानगर / अम्बाला की ओर जाना है (पिलखनी सत्संग में आने वाले वाहनों को छोड़कर) उन्हे बाईपास से संचालित करायेंगे* 


*👉थाना प्रभारी सरसावा, सरसावा बाईपास कट से शहर प्रवेश मार्ग नकुड तिराहा तथा चिलकाना तिराहा पर पर्याप्त पुलिस बल की डयूटी लगाकर डायवर्जन का अनुपालन करायेंगे, कि समस्त प्रकार के वाहन जिन्हे देहरादून, हरिद्वार, मुज्जफरनगर की ओर जाना है (पिलखनी सत्संग में आने वाले वाहनों को छोडकर), उन्हे बाईपास से संचालित करायेंगे*


*👉थाना प्रभारी नागल ब्लॉक तिराहा व सिडकी रोड बाईपास पर पर्याप्त पुलिस बल की डयूटी लगाकर डायवर्जन का अनुपालन करायेंगे कि समस्त प्रकार के वाहन जिन्हे यमुनानगर / अम्बाला की ओर जाना है (पिलखनी सत्संग में आने वाले वाहनों को छोडकर), उन्हे बाईपास से संचालित करायेंगे*


*👉थाना प्रभारी कुतुबशेर, चौकी नकुड़ तिराहा पर पर्याप्त पुलिस बल लगाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि सरसावा की ओर (पिलखनी सत्संग में आने वाले वाहनों को छोडकर), व दोपहिया वाहनो के सिवाय किसी भी प्रकार का वाहन न जानें देंगे सरसावा की तरफ जाने वाले वाहनों को नकुड रोड से संचालित करायेंगे*

सम्बन्धित थाना प्रभारी अपने-अपने वाले क्षेत्र मे पडने वाले डायवर्जन वाले बिन्दुओं पर नामवार डयूटी लगाकर दिन व रात्रि में डायवर्जन लागू कराया जाना सुनिश्चित करेगें।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति