थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार ने अपनी सहयोगी टीम के साथ छेड़ा वाहन चैकिंग अभियान

 👉थाना तीतरो से बड़ी खबर,,,,,



👉वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जेन के निर्देश पर*

👆👆👆👆👆👆👆👆




*👉चैकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों पर नजर रख,बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों को जमकर लगाई फटकार*


*👉बिना सीट बैल्ट लगाए चारपहिया वाहन चलाने वाले चालको को भी सख्त हिदायत देकर छोड़ा*


*👉कल शाम थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार के कुशल निर्देशन में 29 वाहनों के चालान कर वसूला 39500 का समन शुल्क*


*सहारनपुर*/

थाना तीतरो का कमान संभालते ही नवनियुक्त थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के कडे निर्देश पर उनके कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमें शातिर वारंटियों एवम वांछितो की धड़ाधड़ गिरफ्तारियां कर जेल भेजने का काम कर रही है,वहीं थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार स्वम सड़कों पर उतर भारी पुलिस बल के साथ पेदल गस्त के साथ साथ वाहन चैकिंग अभियान छेड़कर संदिग्ध लोगों पर भी रख रहे हैं नजर।उन्होंने जहां कल शाम सबसे पहले भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर क्षेत्रवासियो से सम्पर्क साध,दिया सुरक्षा का पुरा भरोसा,तो वहीं कल शाम से रात तक वह अपनी पुलिस टीम के साथ दुपहिया एवम चार पहिया वाहनों की चैकिंग करते नजर आए,इस दौरान उन्होंने 29 वाहनों का चालान कर 39500 समन‌शुल्क वसूला।उन्होंने स्वम सघन वाहन चैकिंग अभियान छेड़ा तथा दुपहिया वाहन पर बिना हेलमेट व तीन सवारी बैठाकर चलने वाले युवाओं को जमकर लताड पिलाई।और यही नहीं तेजी के साथ दुपहिया वाहन दौड़ाने वालो को रोककर सख्त हिदायत देते हुए नसीहत दी,कि अपना धीमी गति से चलाए आपका घर कोई इंतजार कर रहा है।और यही नहीं उनके द्वारा बिना सीट बैल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चालकों को भी सख्त हिदायत देकर छोड़ा।जहां तक देखा जाए थाना तीतरो की कमान सम्हालते ही प्रमोद कुमार ने अपना काम शुरू कर दिया है।थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने वाहन चैकिंग के दौरान बिना हेलमेट चलने वाले दुपहिया 29  वाहनों के चालान कर 39500 का समन शुल्क वसूला।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र‌ चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति