क्षेत्र में हुई बारिश से तीलहनी एवं दलहनी फसलों को काफी

 करमा, सोनभद्र!


 



तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता *कमलेश पाण्डेय सोनभद्र* 



 नुकसान तो हुआ है,ज्यादातर तीलहनी एवं दलहनी फसल पक कर खेत में खड़ी है या तो कटाई करके खलिहान में रखी गई हैं, मड़ाई होती इससे पहले बेमौसम बारिश ने पूरा खेल ही बिगाड़ दिया,इसी के साथ पछेती किस्म की बोयी गयी गेहूँ की फसल के लिए यह बारिश फायदे की बतायी जा रही है,  गेहूँ की कुछ खेती जो पिछाड़ बोयी गयी थी उसमें से अभी बालियां निकल रही हैं ऐसी फसल के लिए यह बारिश सिंचाईं की तरह फायदेमंद साबित हो रही है, करमा के आसपास 15 किलोमीटर के परिधि में ओलावृष्टि नहीं होने से किसानों ने राहत की सांस ली है, जैसा कि दूसरे क्षेत्र में ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है, जैसे परसौना कसया करवरिया डेहरी तमाम जगहों में फसल नुकसान हुआ है

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति