पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के कड़े एक्शन के चलते

 👉थाना मिर्जापुर,थाना तीतरो एवम थाना गंगौह से बड़ी खबर,,,,,






👆👆👆👆👆👆👆👆


*👉वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों पर*

👆👆👆👆👆👆👆👆


*👉थाना मिर्जापुर प्रभारी नरेश सिंह की पुलिस टीमों की जबरदस्त छापेमारी,10 शातिर वारंटी गिरफ्तार*


*👉थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम को भी मिली कामयाबी,दो वारंटी गिरफ्तार*


*👉थाना गंगौह प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा के निर्देश पर भी छह वारंटी हुए गिरफ्तार*


*सहारनपुर*/

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के कड़े एक्शन के चलते एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों पर इस समय जनपद भर में पकड़ा धकड़ी अभियान तेजी के साथ जारी है।थाना मिर्जापुर प्रभारी नरेश सिंह,थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार एवम थाना गंगौह प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा की पुलिस टीमों ने 18 शातिर वारंटियों पर तेज तर्रार कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार।बताया जाता है,कि थाना मिर्जापुर प्रभारी नरेश सिंह की पुलिस टीमों अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक के,के,सिंह,सब इंस्पेक्टर प्रमोद नैन,सोमपाल सिंह एवम सतेन्द्र कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए 10 शातिर वारंटियों शमशाद पुत्र बुंदू निवासी ग्राम मगनपुरा,वकील उर्फ अकीलु पुत्र बुंदू निवासी मगनपुरा,अलीशेर उर्फ शेख पुत्र उमरा निवासी जानीपुर,शकीर पुत्र अल्ताफ निवासी ग्राम फैजाबाद, शिवकुमार पुत्र साधू राम निवासी ग्राम बडकला,पप्पू पुत्र मामचंद निवासी ग्राम बडकला,मांगे राम पुत्र गैंदा निवासी ग्राम इन्द्रपुर ताडला,विक्रम पुत्र फुल्लू निवासी ग्राम शेरउल्लापुर उर्फ जाटोवाला,इरशाद उर्फ छोटा पुत्र शमशाद निवासी ग्राम महमूदपुर एवम जौगेन्द्र पुत्र बच्चन सिंह निवासी ग्राम भागुवाला को किया गिरफतार।और यही नहीं इसके अलावा थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीमो सब इंस्पेक्टर लोकेश कुमार व साहब सिह ने अपनी अपनी मय हमराही फोर्स के साथ छापामारी करते हुए दो शातिर वारंटियों सतपाल पुत्र नरसिंह निवासी ग्राम हैदरपुर एवम रामपाल पुत्र दिलेराम निवासी ग्राम माधोपुर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।और यही नहीं थाना गंगौह प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा की पुलिस टीमो वरिष्ठ उपनिरीक्षक नरेंद्र भड़ाना तथा उपनिरीक्षक योगेन्द्र अधाना ने विभिन्न स्थानों पर दबिशे देकर छह वारंटियों सागर पुत्र पंखी,आकाश पुत्र रमेश व भोपाल पुत्र रोशन तीनो ही निवासी ग्राम सलारपुर,अथर अब्बास पुत्र आबिद हसन निवासी ग्राम नाईमाजरा,छन्द्र सिंह पुत्र सरदार बलवंत सिंह निवासी ग्राम गुडछप्पर तथा तथा लालू पुत्र नूरा निवासी हमजागढ को गिरफ्तार कर भेजा जेल।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति