वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक की सख्ती के आगे साइबर अपराध करने वाले हुए नतमस्तक

 👉साइबर ठगी,,,,,,





👉सोशल मीडिया एवम फेसबुक का सहारा लेकर लोगों से साइबर ठगी करने वालों का साइबर पुलिस द्वारा हुआ कमरतोड़ इलाज*


*👉इस तरह की कोई भी समस्या आने पर साइबर सेल के हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर तत्काल काॅल करे*


*👉जनपद सहारनपुर के गांव दिनारपुर निवासी नरेंद्र  से ठगे गये 2,79,899 रूपये पीड़ित के खाते में कराए वापस जमा*


*👉पीड़ित नरेंद्र ने थाना गागलहेडी प्रभारी सहित साइबर हैल्प डैस्क पर तैनात पुलिस के जवानों का 🙏🙏दोनों हाथ जोडकर जताया आभार*


*सहारनपुर*/

साइबर अपराध दुनिया में एक बड़ी समस्या है।सोशल मीडिया एवम फेसबुक का सहारा लेकर यह साइबर अपराधी किसी ना किसी को अपनी ठगी का शिकार बना ही लेते हैं।सहारनपुर में भी इन्हीं साइबर ठगों द्वारा थाना गागलहेडी के गांव दिनारपुर निवासी नरेंद्र पुत्र जगदीश से

विभिन्न तरीकों से बहला फुसलाकर लाखों रूपए की ठगी की गई,लेकिन सहारनपुर साइबर सेल के अधिकारियो ने भी अपना काम तेजी के साथ करते हुए इन ठगों के मंसूबों पर उस समय पानी फेर दिया,जब इन साइबर ठगों द्वारा गांव दिनारपुर के रहने वाले नरेंद्र के बैंक खाते से 2,79,899 रूपये निकाल लिए,ठगी का शिकार पीड़ित थाना गागलहेडी साइबर हेल्प डैस्क पहुंचा,जहां पर उसने थाने मे शिकायत दर्ज़ कराते हुए सारी गाथा थाना गागलहेडी प्रभारी सुनील नेगी को सुनाई,थाना प्रभारी ने उक्त मामले पर तत्काल एक्शन लिया तथा तेज तर्रार कार्यवाही की,जैसे ही यह  मामला एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा व एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के संज्ञान में आया,तो उन्होंने इस ठगी मामले में तत्काल कार्रवाई के थाना गागलहेडी प्रभारी सुनील नेगी को निर्देश दे डाले,दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर साइबर हेल्प डैस्क पर तैनात पुलिस के जवानों ने भी अपना काम शुरू कर दिया एवम साइबर ठगों पर जोरदार शिकंजा कसते हुए नरेंद्र की लाखों की धनराशि वापस उसके बैंक खाते मे जमा कराई।जिसका समस्त श्रेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक को जाता है,क्योंकि इन्हीं के दिशा निर्देशों के चलते साइबर हेल्प डैस्क थाना गागलहेडी पर तैनात पुलिस के जवानो ने इतनी बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए यह बडी कामयाबी हासिल की,जो सहारनपुर पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।इधर साइबर ठगी का शिकार नरेन्द्र ने थाना गागलहेडी प्रभारी सुनील नेगी,सब इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार सागर, कम्प्यूटर आपरेटर अमित मोहन सिंह,कांस्टेबल राहुल उपाध्याय एवम महिला कांस्टेबल पिंकी का दोनों हाथ जोडकर 🙏🙏 दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा,कि थैंक्यू सहारनपुर पुलिस।इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा जनपद वासियों से अपील की गई है,कि यदी किसी भी व्यक्ति पर इस तरह की कोई भी समस्या आती है,तो वह साइबर सेल के हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर तैनात अधिकारियों को काॅल करके तुरंत अवगत कराए। 


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति