काशी विद्यापीठ में शुरू हुआ मेगा जॉब फेयर, बोलीं रजिस्ट्रार- PM के सपने को किया जा रहा है साकार




वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर का शनिवार को उद्घाटन हुआ। इस दौरान पूरे कैम्पस में कई कंपनियां छात्र-छात्राओं का डायरेक्ट जॉब इंटरव्यू ले रही हैं। यह फेयर दो दिन तक चलेगा। इस समय कई डिपार्टमेंट्स में छात्रों के जॉब इंटरव्यू चल रहे हैं। इस सम्बन्ध में काशी विद्यापीठ की रजिस्ट्रार (कुलसचिव) डॉ सुनीता पांडेय ने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए किया जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री का कहना है कि युवाओं को जॉब वहीँ दी जाए जहां वो रह रहे हैं। 



प्रधानमंत्री की सोच हो रही साकार 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि हम बच्चों को रोजगार वहीं जाकर दें जहां वो हैं, क्योंकि हम जब कहीं रोजगार के लिए जाते हैं अपने शहर से बाहर तो वहां रेलवे स्टेशन पर सोते हैं, तो विद्यापीठ इन 8 जिलों से काफी करीब है और सेंटर में हैं। ऐसे में छात्रों के लिए अच्छी ऑपरच्यूनिटी हैं कि वो आकर इंटरव्यू दें और वापस अपने घर जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल में स्किल की कमी नहीं क्योंकि हरियाणा, पंजाब, दिल्ली आदि शहर में यहां के लोग मेहनत का काम कर रहे हैं तो फिर वो अपने ही क्षेत्र में क्यों न करें काम।  इसलिए ये आयोजन कुलपति जी की सोच से आयोजित किया गया है। 



8 जिलों के छात्र-छात्राओं को दिया गया है मौका 

डॉ सुनीता पांडेय ने बताया कि कोरोना के बाद रोजगार की जो समस्याएं हैं वो अमूमन हर जनपदों में देखने को मिल रही है। साथ ही पूर्वांचल के युवाओं को रोजगार और नौकरी की तलाश में मैट्रो सिटीज में जाना पड़ता है। इस तरह का एक सर्वे कराकर हमने माध्यम स्टफिंग सल्यूशन ने विद्यापीठ को एक प्रपोजल दिया कि हम आप के सहयोग से इस कैम्पस में एक जॉब फेयर लगाना चाहते हैं, जिसमें अहम पूर्वांचल के 8 जिले कवर करेंगे और वहां के कालेजों, विश्वविद्यालयों के बच्चों का जॉब इंटरव्यू करवाएंगे। इसमें विद्यापीठ से सम्बद्ध पांच जिले हैं वाराणसी, गाजीपुर, भदोही, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र हैं इसके अलावा जौनपुर, बलिया और फैजाबाद के छात्र-छात्राओं को यहां मौका दिया गया है।  


इंटरमीडिएट से एमटेक तक के लिए है जॉब 

कुलसचिव ने आगे बताया कि हमने और माध्यम स्टफिंग सल्यूशन ने मिलकर 8 जिलों को एक प्लेटफार्म दिया है कि बच्चे यहां पर आकर यहां आयीं 55 कंपनियों से अपने सेक्टर की जॉब तलाश सकते हैं। इसमें ऑटो मोबाइल्स, सिक्योरिटी, नान तकनिकल और टेक्नीकल दोनों तरह के पदों पर कम्पनिया रिक्रूट कर रही हैं। इसमें इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट, बीटेक और एमटेक के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमने कोशिश की है कि इस मेगा फीस्ट में हर तरह के रिक्रूटर्स आएं ताकि वाराणसी और पूरे पूर्वांचल में जो डिफरेंट टाइप के स्किल्ड युवा हैं वो वैसी जॉब पा सकें। 


लगभग 5 हजार छात्रों ने कराया है रजिस्ट्रेशन 

डॉ सुनीता पांडेय ने आगे बताया कि इस जॉब फेयर में वाराणसी का रमाडा होटल, ऑनलाइन लर्निग साईट BYJU'S, वाराणसी के प्रसिद्द नारायण ज्वेलर्स साथ ही बनारस बेकरीज भी इसमें पार्टिसिपेट कर रही है। इस फेयर में छोटी से लेकर बड़ी नौकरी के लिए ऑफर हैं और युवा इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक इस फेयर में 5 हजार के करीब छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। 


एक बार रजिस्ट्रेशन के बाद 55 कंपनियों में दे सकेंगे इंटरवियू 

उन्होंने बताया कि फैजाबाद, बलिया और जौनपुर के जो छात्र-छात्राएं इस फेयर में रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं उन्हें 200 रुपये रजिस्ट्रेशन के देने पड़ रहे हैं। एक अच्छी सुविधा ये भी दी गयी है कि आप एक ही रजिस्ट्रेशन में कई कंपनी में इंटरवियू दे सकते हैं। एक बार रजिस्टर होने के बाद एक हॉल टिकट जारी होगा और आप सभी 55 कंपनियों में अपनी एलिजिबिल्टी के हिसाब से इंटरवियू दे सकते हैं। सभी जगह कम्पनी की जॉब डिटेल को डिस्प्ले किया गया है।




काशी विद्यापीठ में शुरू हुआ मेगा जॉब फेयर, बोली रजिस्ट्रार- PM के सपने को किया जा रहा है साकार.



राष्ट्रपति का वाराणसी दौरा : बाबतपुर एयरपोर्ट से विश्वनाथ धाम तक रहेगा सुरक्षा का सख्त पहरा, अफसरों को सौंपी गयी जिम्मेदारी

https://tejaswinews.co.in

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति