पगिया में चला सफाई अभियान।स्वच्छ भारत का सपना हो रहा साकार।

 


करमा,सोनभद्र(सेराज अहमद )



स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के  ग्राम पंचायत पगिया में चला सामुहिक सफाई अभियान ।प्रधान नागेंदर मौर्य ने बताया की स्वच्छ भारत, सुन्दर गांव के तहत समय समय पर सफाई अभियान चलाया जाता है l  विशेष अभियान में नाली की सफाई, हैंडपंपों की सफाई, सार्वजनिक स्थानों की सफाई की जाती है।गाँव के सफाई कर्मचारियों द्वारा लगातार  सफाई कार्य किया जाता है ।गाँव के सभी बिजली के खम्भे मे स्ट्रीट लाइट लगाई गयी है जिससे पूरा गाँव अंधेरे से मुक्त हो गया है l गाँव मे पानी टेंकर द्वारा सप्लाई भी किया जाता है l गाँव वालो की माने तो इससे पहले ऐसा कभी नही हुआ था जो आज कार्य किया जा रहा है। प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत हर घर बोरिया लगाई गई है।घरों के यूजलेस प्लास्टिक को रखना है।बोरी भर जाने पर सम्बन्धित सफाई कर्मचारियों को सूचित करने पर बोरियों का प्लास्टिक हट जाएगा।यदि किसी घर के सामने प्लास्टिक दिखाई दिया तो शासन के निर्देशानुसार पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।प्रधान ने बताया कि जब घरों के कबाड़ प्लास्टिक मुक्ति का यह सबसे अनोखा उपाय है।जब प्लास्टिक मुक्त गाँव होगा  तब सुन्दर भारत का सपना पूरा होगा।इसमें हम सबकी जिम्मेदारी है।हमारा गाँव स्वच्छ हो,सब स्वस्थ हो गन्दगी से मुक्त हो।

Comments

Popular posts from this blog

📰 तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ — किसानों के सशक्तिकरण की नई दिशा

एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग बढ़ाने पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

किसानों के उत्पादों के बाज़ार पर चर्चा, तेजस्वी किसान मार्ट की संगोष्ठी सम्पन्न