बहादुरगढ़ रोड पर सड़क दुघर्टना में बी ए छात्र की बेहद दर्दनाक मौत।



बहादुरगढ़ (हापुड़)बाइक की ट्रैक्टर ट्राली से भीषण टक्कर में सड़क दुघर्टना में बी ए के छात्र की बेहद दर्दनाक मौत। दो बहिनों के बीच अकेला था भाई अरूण। शनिवार का अरुण नहीं देख पाया अरुण,फौजी पिता की भी सडक हादसे में कुछ वर्ष पहले हो चुकी है मौत।फौज में भर्ती की तैयारी में जुटा था। अरुण सालारपुर मां और बहिनों का भाई को फौजी बनने का सपने देखने पर ऐसा टूट पहाड़ सडक हादसे की घटना पर बहादुरगढ़ (थाना प्रभारी) आशीष कुमार फौरन घटना स्थल गढ़ रोड डहरा कुटी मौके पर पहुंचे थे। और घायल को तुरंत सी एच सी गढ़मुक्तेश्वर भेजा था।लेकिन वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अरूण की मौत पर परिवार में मातम छाया और गांव में शोक व्याप्त पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज सभी वैधानिक कार्यवाही की।





Comments

Popular posts from this blog

📰 तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ — किसानों के सशक्तिकरण की नई दिशा

एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग बढ़ाने पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

किसानों के उत्पादों के बाज़ार पर चर्चा, तेजस्वी किसान मार्ट की संगोष्ठी सम्पन्न