मामलों का गुणवत्ता पूर्ण हो निस्तारण - डीएम




दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय तहसील सभागार में आज डीएम चंद्र विजय सिंह के अध्यक्षता में जनता सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया| इस दौरान बारी बारी फरियादियों की समस्यायों को सुनते हुए उसके निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द जल्द निस्तारण किये जाने के 

निर्देश दिए | भाजपा नेता शेषमणि चौबे ग्राम पंचायत पतरिहा में 1 एचपी का समर्सिबल लगाकर 41 हजार रुपये का फर्जी भुगतान की शिकायत की साथ ही दुद्धी ब्लॉक में ग्राम पंचायत में टेंडर प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए रिटेंडरिंग की मांग की|ग्राम पंचायत धूमा में व फुलवार में शौचालय निर्माण में हुए घोटाला उजागर होने के बाद भी कार्रवाई ना किये जाने की शिकायत शिकायतकर्ताओं द्वारा लिखित की गई|डीसीएफ केंद्र खजूरी पर धान बेचने के बाद भुगतान नही किये जाने के सूर्यमणि गुप्ता की शिकायत पर डीएम ने केंद्र के सचिव अरुण कुमार की वेतन रोके जाने का आदेश दिया| इस दौरान कुल 121 मामले आये जिसमें 2 का निस्तारण मौके पर वहीं 4 मामलों का निस्तारण टीम भेज कर किया गया|शेष 115 मामलों को नियत समयावधि में निपटारा किये जाने का निर्देश संबंधितों को दिए| इस मौके पर उप महानिरीक्षक / एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह ,एसडीएम  शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ,सीओ आशीष मिश्रा ,डीडीओ रामबाबू त्रिपाठी ,डीपीआरओ विशाल सिंह , बीएसए हरिबंश कुमार तहसील क्षेत्र के समस्त थानों के थाना अध्यक्ष मौजूद रहे|

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध