डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत में कराएं गए विकास कार्यों की जांच की

 

डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत में कराएं गए विकास कार्यों की जांच की




विंढमगंज /सोनभद्र। स्थानीय थाना अंतर्गत  ग्राम सभा बूटवेढवा में दोपहर बाद आए डीपीआरओ की टीम ने गांव में बने हुए शौचालयों का एवं सीसी रोड का निरीक्षण किया गया आए हुए अधिकारी ने पंचायत भवन पर प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता से गांव के विकास कार्यों के बारे में जानकारियां लिया उसके बाद डीपीआरओ ने गांव में बने हुए शौचालयो को देखा जिसमे ललिता देवी पति महिंद्र ,एवं सीमा देवी का एवम एक शौचालय मुन्ना पासवान के घर के पास निरीक्षण किया गया तत्पश्चात गांव के  प्राथमिक विद्यालय धरती डोलवा प्रथम,के बगल में सुरेश देहाती के घर के पास बना सीसी रोड का निरीक्षण किया एवं शंभू भारती के घर से लेकर रेलवे लाइन के किनारे तक नवनिर्मित सीसी रोड का निरीक्षण किया एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया जिसमें गांव के लोग भी मौजूद थे जिनके यहाँ  भी विकास कार्य हुए थे वहाँ जाने के बाद संतोषजनक पाया  जिले से डीपीआरओ विशाल सिंह एवं एडीओ पंचायत समर बहादुर साथ में सेक्रेटरी अरशद खान और  ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता वार्ड सदस्य मुन्ना भारती वार्ड सदस्य संजीत गुप्ता  सुरेश देहाती  संग अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध