हंस वाहिनी कालेज का दबदबा रहा कायम जनपद के टॉप टेन में स्थान बरकरार



सुस्मित कुमार एवम् सूर्य प्रताप यादव ने संयुक्त रूप से 90.5% अंक हासिल किए


ग्रामीण अंचल में स्थित कसया कालेज का विगत दस वर्षों से लगातार टॉप टेन में है शामिल



कर्मा,सोनभद्र (सेराज अहमद )



कर्मा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया के विद्यार्थियों का यूपी बोर्ड परीक्षा में दबदबा कायम रहा। पिछले दस वर्षों यह इंटर कालेज जनपद के टॉप टेन में शामिल होता चला आ रहा है।

 हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया के हाई स्कूल में कुल पंजीकृत 220 परीक्षार्थियों में 200 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसी तरह इण्टर मीडिएट में पंजीकृत कुल 275 परीक्षार्थियों में 255 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।विद्यालय का हाई स्कूल का परीक्षा फल 90% रहा।हाई स्कूल परीक्षा में सर्वोत्तम अंक पाने वालो में सूर्य प्रताप यादव 90.5%,तथा सुस्मित मिश्र 90.5%तथा गणेश प्रसाद 87.5% तथा आर्यन मौर्य 87.4% अंक प्राप्त कर जनपद एवम् विद्यालय में अपना नाम रोशन किया है।प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र एवम् प्रबंधक राजेश कुमार ने सभी छात्रों,अभिभावकों के साथ शिक्षको को बधाई दी है।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति