जिला कारागार में बन्दियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण,सचिव ने ढ़ी आवश्यक निर्देश

सवांददाता- राजन चौबे


सोनभद्र- जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार यादव प्रथम के निर्देश पर जिला विधिक प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव पंकज कुमार ने जिला कारागार का निरीक्षण किया गया जेल निरीक्षण के दौरान  प्रदेश सरकार के सौ दिवस कार्य योजना के अंतर्गत जेल में निरुद्ध महिला व पुरुष बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा किया गया पूर्णकालिक सचिव पंकज कुमार ने जेल के निरीक्षण के दौरान  खानपान की व्यवस्था एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान  दिए जाने का निर्देश दिया गया ।           

        प्रभारी जेल अधीक्षक जनार्दन प्रसाद दुबे ने बताया कि जेल में कैदियों व उनके परिजनों के बीच संचार के लिए तीन नए पीसीओ  की स्थापना की गई है जिससे जेल में निरुद्ध बंदियों को अपने परिजनों से बात करने में सुविधा हो सके अब  जेल में कुल सात टेलीफोन बूथ स्थापित किया गया है।इस मौके पर चिकित्सक डॉ एपी सिंह,डॉ.सुभाषचन्द्र,डॉ एस एस पाण्डेय, डॉ प्रदीप कुमार,डॉ संगीत,डेंटल हैजिनिस्ट मनोज कुमार,पैरालीगल वॉलिंटियर्स राजन चौबे उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध