प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही को जिले में मिला प्रथम।




करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद )


 कायाकल्प अवार्ड बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सफाई समिति सात मानकों पर खरा उतरने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही को  प्रथम कायाकल्प अवार्ड प्राप्त हुआ है ।जिले में 91.1 अंक पाकर प्रथम रैंक हासिल करने वाले इस पीएससी को पुरस्कार के रूप में ₹200000 की धनराशि दी गई है ,इसके अलावा मूल्यांकन में 70 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले जिले के पांच अन्य पीएचसी भी पुरस्कार के हकदार हुए हैं। कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत 2 माह पूर्व जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया गया था राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा पीएससी की जांच के लिए सात बिंदुओं को शामिल किया गया था परिसर में साफ-सफाई बेहतर रखने, कर्मचारियों द्वारा ड्रेस कोड का पालन करने के साथ ही आसपास का वातावरण भी अच्छा बनाए रखने के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर भी नंबर दिया गया था। निरीक्षण के दौरान दवाओं के रखरखाव के साथ उपलब्ध सुविधाओं के बारे में मरीजों से जानकारी ली गई थी, चिकित्सा कर्मचारियों के व्यवहार को भी अध्ययन में शामिल किया गया था सीएमओ डॉ रमेश सिंह ठाकुर ने बताया कि जांच टीम द्वारा रिपोर्ट पेश करने के बाद नंबर दिया गया है। जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिसके लिए शासन की तरफ से पुरस्कार स्वरूप पीएससी केकराही को ₹200000 मिलेंगे। जबकि कर्मा विंढमगंज नई बाजार  आदि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मूल्यांकन में 70 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त हुआ है। संस्थान की ओर से इन्हें  ₹50000 दिए गए हैं ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही प्रभारी डॉ एस के चतुर्वेदी ने बताया कि पुरस्कार राशि का 75 चिकित्सा इकाई के सुंदरीकरण रखरखाव में स्वच्छता व्यवस्था आदि पर खर्च किए जाएंगे, 25% स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों व कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए खर्च किए जाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति