वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर की सरसावा पुलिस को बार बार मिले सम्मान से पुलिस विभाग का कद बढ़ा



👆👆👆👆👆👆👆👆👆

*अपराधियों पर बडी ही तेज तर्रारी से नकेल कसने वाले थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह को किया पंजाबी समाज ने सम्मानित*

**********************************

*क्षेत्राधिकारी-नकुड अरविंद सिंह पुंडिर एवम सरसावा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह को शाॅल ओढ़ाकर किया सम्मानित*

**********************************

*अपराध करने वाला किसी का भी सगा नहीं होता है,इसलिए अपराधी जगह केवल जेल ही होती है:धर्मेन्द्र सिह*

*********************************

            ✍️ *कमल कश्यप* ✍️

              ---------------------------


*सहारनपुर*/

किसी भी अपराधिक घटना का चुटकी बजाते ही खुलासा करने वाले एवम अपराधियों पर जबरदस्त तरीके से नकेल कसने वाले थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह सहित क्षेत्राधिकारी-नकुड को एक बार फिर समाज के लोगो ने सम्मानित कर लोगों को यह बता दिया,कि पुलिस वाकई लोगों की सुरक्षा के लिए होती है।जी हां हम बात कर रहे हैं,उस थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की जिन्होने अपराधियों पर जबरदस्त तरीके से नकेल कस जहां क्षेत्रीय लोगों के दिलों में एक नई पहचान बनाई है,वहीं अपने उत्कृष्ठ कार्यो से हमेशा पुलिस विभाग के कद को और ऊंचा करने का काम किया है।अपने अच्छे कार्यों से क्षेत्रीय लोगों से बार बार सम्मान पाने वाले थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह एवम सीओ नकुड को पंजाबी समाज ने थाने पहुंचकर शाॅल ओढ़ाकर एवम मुंह मिठा कराकर सम्मानित किया।हम आपको बता दें,कि अभी हाल ही में बाईक सवार बदमाशों ने पंजाबी समाज के प्रधान किशन लाल कत्याल की पुत्रवधू उषा रानी के गले से सोने की चैन झपटकर फरार हो गये थे और इतना ही नहीं पंजाबी समाज की ही एक वृद्ध महिला भगवान देवी के सोने के कुंडल भी खींचकर नो-दो ग्यारा हो गये थे,दोनों मामलो में ही थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने अपनी टीम के सहयोग से तत्काल कार्रवाई करते हुए बदमाशों को पकड़कर जोरदार  खुलासा किया।इसी खुलासे को लेकर सरसावा के लोगों खासकर पंजाबी समाज ने थाने पहुंचकर सीओ-नकुड अरविंद सिंह पुंडिर एवम थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह को शाॅल ओढाकर एवम मुंह मिठा कराकर सम्मानित किया तथा थाना सरसावा पुलिस के साथ साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर का भी दिल की गहराइयों से धन्यवाद अदा किया।इस मोके पर क्षेत्राधिकारी-नकुड अरविंद सिंह पुंडिर ने कहा,कि अपराधो का खुलासा करना पुलिस का कर्त्तव्य है,परन्तु जनता द्वारा दिए गये सम्मान से भी पुलिस का मनोबल बढता है।थानेदार धर्मेन्द्र सिंह ने कहा,कि अपराध करने वाला किसी का भी सगा नहीं होता है,इसलिए अपराधियों की जगह केवल जेल में होती है।उन्होंने इस सम्मान के लिए लोगों का दिल से धन्यवाद अदा किया।हम आपको एक बात से और अवगत करा दे,कि यह वही थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह है,जिन्होंने सरसावा क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाकर लोगों से हमेशा सम्मान पाने का काम किया है।इससे पहले भी धर्मेन्द्र सिंह कई बार क्षेत्रीय लोगों से सम्मान पा चुके हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति