काम कर रहे राजगीर कीऊपर से गिरने की वजह से हुई मौत

 संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र



केकराही

कोतवाली रावर्ट्सगंज अंतर्गत भतौलिया गांव मैं एक राजगीर की काम करते समय ऊपर गिर गया  जिससे गम्भीर चोट लग गयी जिससे वाराणसी के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई घटना से परिवार जनों में कोहराम मच गया ।

जानकारी के अनुसार कोतवाली रावर्ट्सगंज क्षेत्र के भतौलिया गांव निवासी राजेश कुमार चौहान उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र राजमणि चौहान जो पेसे से राजगीर का कार्य करता था रोज की भांति शनिवार को भी ऐलाही गांव में मकान जोड़नेके बाद छत को ढालने के लिए शटरिंग का काम कर रहा था कार्य  करते समय कुछ ऊंचाई से पैर फिसल जाने से नीचे गिर गया जिससे उसे गंभीर चोट लग  गई आनन-फानन में मौके पर मौजूद काम कर रहे साथी  ने  घर पर सूचना देते हुए जिला अस्पताल रावर्ट्सगंज ले गए जहाँ गंभीर स्थिति होने के कारण वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान वाराणसी के ट्रामा सेंटर में राजेश की मौत हो गई।  मौत की घटना सुनते ही परिवार जनों में  कोहराम मच गया और गाँव मे शोक की लहर दौड़ गई।उक्त आशय की जानकारी ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह चौहान ने देते हुए बताए कि मृतक को दो लड़के एक लड़की है ।पत्नी मोना देवी बेसहारा हो गयी जिसका रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक का शव खबर लिखे जाने तक अभी वाराणसी में ही पोस्टमार्टम हेतु रखा गया है।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध