सोनभद्र- शिक्षक दिवस पर जिले पर हंस वाहिनि इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य हुए सम्मनित ,क्षेत्र में हर्ष



करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद )

स्थानीय विकास खंड स्थित हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया के प्रधानाचार्य सहित 2 शिक्षक प्रवक्ता हुए सम्मानित। बताते चलें शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर भाजपा सरकार द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करने का फरमान था। जिसमें हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया के प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र, शिक्षक राजेंद्र प्रसाद पांडे, अरुण पति  तिवारी को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।  राज्यसभा सांसद सदस्य राम सकल, सदर विधायक भूपेश चौबे, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, नोडल अधिकारी श्रम आयुक्त मोहम्मद मुस्तपा, अपर जिलाधिकारी आशुतोष के द्वारा प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम पाकर शिक्षक हर्षित हुए। इसी क्रम में मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज पापी के प्रधानाचार्य सरोज मौर्य बाबा बिहारी इंटर कॉलेज भरकवाह के शिक्षिका पूनम मौर्य, मोती सिंह इंटर कॉलेज धौरहरा के प्रवक्ता ब्रह्मानंद को भी प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया ।आज  हंस वाहिनी इण्टर कालेज कसया के प्रबंधक राजेश मिश्र ने विद्यालय परिसर में  उपस्थित होकर  अपने शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी इसी प्रकार शिक्षा की अलख जगाते रहे, परिश्रम का फल मीठा होता है। आज जिले स्तर पर सम्मानित किया गया है, आने वाले समय में प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। श्री मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों के साथ अन्य शिक्षकों का भी उत्साहवर्धन किया और कहा कि आप लोग भी अपने शिक्षण कार्य को परिश्रम से करते रहें ,आने वाले समय मेंआप लोगों को भी जिले स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति