सोनभद्र- काफी गुत्थम गुत्थी के बीच भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष यादवेंद्र दत्त द्विवेदी ने किया कार्यकारिणी घोषित

 




सवांददाता- सेराज अहमद, सोनभद्र

भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष यादवेंद्र दत्त द्विवेदी ने जारी किया जिला कार्यकारिणी की लिस्ट विश्वस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि भाजपा किसान मोर्चा की इस सूची में बड़े चेहरे होने से भाजपा जिला अध्यक्ष अजित चौबे  ने नही दिया सहमति यादवेंद्र दत्त द्विवेदी ने क्षेत्र से अनुमति प्राप्त कर भाजपा किसान मोर्चा कार्यसमिति की लिस्ट किया जारी, गंगाराम वरिष्ठ उपाध्यक्ष व  राजेश मिश्रा बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चन्द्र प्रकाश, मनीषा राय, दिलीप चौबे बने उपाध्यक्ष वही नरसिंह पटेल, अनिल सिंह बने जिला महामंत्री ऐसे जनपद के दिग्गज नेतावो का नाम है सूची में।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध