गाज़ियाबाद- पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर लुटेरे/चोर गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा, 15000 रु0 नकद, चोरी किए आभूषण व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद



आज दिनांक 06.09.2021 को समय करीब 21.45.बजे नाहल झाल के पास दौराने चेकिंग थाना मसूरी पुलिस व स्वाट टीम गाजियाबाद द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान 02 शातिर चोर/लुटेरो को गिरफ्तार किया गया, जो पुलिस पार्टी पर फायर करके भागे थे, आत्मरक्षार्थ में पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशो पर फायर किया गया, जिसमें *1. साबिर पुत्र आस मौ0 निवासी गली नं0- 9 मजीदपुरा हापुड़ एवं 2. नूर इस्लाम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मजीदपुरा गली नं0- 8 हापुड़* के पैरो में गोलियाँ लगने से घायल हो गये एवं एक आरक्षी अरविन्द भी घायल हो गये, घायल बदमाशो को गिरफ्तार कर उपचार हेतु हॉस्पिटल भेजा गया है। अभियुक्तगणो के कब्जे से 2 अदद तमंचा 315 बोर , 4 खोखा कारतूस , 4 जिन्दा कारतूस एक मोटर साईकिल ,चोरी किये गये 15,000/- रू0 नकद  एक थैला और , चोरी की गायी कुछ पीली धातू, कुछ सफेद धातु के आभूषण बरामद हुए । अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर/लुटेरे है, अभियुक्त साबिर पर लगभग 09 मुकदमें पंजीकृत है व अभियुक्त नूर इस्लाम उपरोक्त पर विभिन्न थानो से लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण* 

1. साबिर पुत्र आस मौ0 निवासी गली नं0- 9 मजीदपुरा जनपद हापुड़ 

2. नूर इस्लाम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मजीदपुरा गली नं0- 8  जनपद हापुड़

*बरामदगी-*

1. 2 अदद तमंचा 315 बोर , 4 खोखा कारतूस , 4 जिन्दा कारतूस 

2.घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल ,

3.चोरी किये गये 15,000/- रू0 नकद

4.एक थैला और , 

5.चोरी की गयी कुछ पीली धातू, कुछ सफेद धातु के आभूषण

*अभियुक्त साबिर का अपराधिक इतिहास-*

1.मु0अ0सं0- 274/2016 धारा 389/401 भादवि0 थाना हापुड़ नगर   , 

2. मु0अ0सं0- 185/2016 धारा 380/411 भादवि0 थाना कविनगर गा0बाद , 

3. मु0अ0सं0- 195/2019 धारा 454/380/411 भादवि0 थाना अतर्रा बान्दा, 

4. मु0अ0सं0- 1664/2019 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना साहिबाबाद , 

5. मु0अ0सं0- 257/2016 धारा 380/411/454 भादवि0 कविनगर  , 

6. मु0अ0सं0- 458/2019 धारा 454,380,511 भादवि0 कोतवाली नोर्थ दिल्ली , 

7. मु0अ0सं0- 275/2016  धारा 25 आर्मस एक्ट थाना हापुड़ नगर , 

8. मु0अ0सं0- 281/2016 धारा 25/4 आर्मस एक्ट  थाना कविनगर, 

9. मु0अ0सं0- 707/2019 धारा 457/380 भादवि0 घाटमपुर कानपुर तथा 

*नूर इस्लाम का अपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0सं0- 213/17 धरब454/380 भादवी थाना सिगरा जनपद वाराणसी

2. मु0अ0सं0- 45/15 धारा 454/380/411 भादवी थाना परतापुर जनपद मेरठ

3. मु0अ0सं0- 62/15 धारा 25/4A एक्ट थाना परतापुर जनवाद मेरठ

4. मु0अ0सं0- 8346/17 धारा 380/411 भादवी थाना इंदिरापुरम गाजियाबाद

5. मु0अ0सं0- 1178/17 धारा 380/411/34 भादवी थाना कविनगर गाजियाबाद

6. मु0अ0सं0- 856/14 धारा 380/411/34 भादवी थाना कल्याणपुर कानपुर

7. मु0अ0सं0- 222/12 धारा 380/457 भादवी थाना हाफिजपुर गाजियाबाद(हापुड़)

8. मु0अ0सं0- 1699/17 धारा 457/380/411 भादवी थाना कविनगर गाजियाबाद

9. मु0अ0सं0- 1554/17 धारा 454/380/411 भादवी थाना सिहानीगेट गाजियाबाद

10. मु0अ0सं0- 1283/17 धारा 457/380/411 भादवी थाना इंदिरापुरम गाजियाबाद

11. मु0अ0सं0- 1747/17 धारा 379/411 भादवी थाना सिहानीगेट गाजियाबाद

12. मु0अ0सं0- 753/17 धारा 457/380/411 थाना लोनी गाजियाबाद

13. मु0अ0सं0- 1821/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सिहानीगेट गाजियाबाद

14. मु0अ0सं0- 71/15 धारा 380/411/454 भादवी थाना ट्रांसपोर्टनगर मेरठ

15. मु0अ0सं0- 851/14 धारा 457/380/411 भादवी थाना मेडिकल मेरठ 

16. मु0अ0सं0- 573/14 धारा 454/380/411 भादवी थाना परतापुर मेरठ

17. मु0अ0सं0- 876/14 धारा 457/380/411 थाना मेडिकल मेरठ

18.55/15 धारा 380/411/454 भादवी थाना नौचंदी मेरठ

19. मु0अ0सं0- 1064/17 धारा 454/380/411 भादवी थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद

20. मु0अ0सं0- 1822/17 धारा 411/414 थाना सिहानीगेट

21. मु0अ0सं0- 1554/17 धारा 454/380/411 भादवी थाना कविनगर गाजियाबाद

22. मु0अ0सं0- 213/17 धारा 454/380 भादवी थाना सिगरा वाराणसी

23. मु0अ0सं0- 707/19 धारा 457/380 थाना घाटमपुर कानपुर

24. मु0अ0सं0- 281/16 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना कविनगर गाजियाबाद

25. मु0अ0सं0- 275/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना हापुड़ नगर हापुड़

26. मु0अ0सं0- 458/19 धारा 454/380/511 भादवी थाना कोतवाली नार्थ दिल्ली

27. मु0अ0सं0- 257/16 धारा 380/411/454 भादवी थाना कविनगर गाजियाबाद

28. मु0अ0सं0- 1664/19 धारा 457/380/411 भादवी थाना साहिबाबाद गाजियाबाद

29. मु0अ0सं0- 195/19 धारा 454/380/411 भादवी अतर्रा बाँदा

30. मु0अ0सं0- 185/16 धारा 380/411 भादवी थाना कविनगर गाजियाबाद

31. मु0अ0सं0- 274/16 धारा 398/401 भादवी थाना हापुड़ नगर हापुड़ 

संवाददाता कन्हैया गिरी की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति