सहारनपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अचानक पहुंचे थाना गागलहेडी,औचक निरीक्षण कर दिए सख्त आदेश



एसएसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर खंगाल लम्बित पड़ी विवेचनाओं के शिघ्र निस्तारण के लिए उप-निरीक्षको को किया निर्देशित

*********************************

             ✍️ *कमल कश्यप* ✍️  

              ******************      

         



*सहारनपुर*/

इस वक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर का जनपद के सभी थानों के औचक निरीक्षण पर है।थाना कुतुबशेर,थाना मण्डी,थाना नागल,थाना सरसावा, फतेहपुर तथा बिहारीगढ का औचक निरीक्षण के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कल शाम पहुंचे थाना गागलहेडी।जहां पर थाना प्रभारी सतेंद्र सिह सहित समस्त 

थाना स्टाफ की सलामी ग्रहण करने के बाद सबसे पहले एसएसपी सहारनपुर द्वारा उप-निरीक्षको का अर्दली रूम कर अपराध रजिस्टर खंगाल लम्बित पड़ी विवेचनाओं के शिघ्र निस्तारण के थाना प्रभारी सहित समस्त उप-निरीक्षको को दिए सख्त निर्देश।इसके बाद उनके द्वारा मेस,बे्रक,हवालात,महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर कोविड-19 को लेकर थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह को आदेशित किया,कि क्षेत्र में मास्क चैकिंग अभियान छेडकर बिना मास्क वाले लोगो,वाहन चालकों तथा दुकानदारों पर चालान की कार्यवाही करे इसके बाद उनके द्वारा थाना कार्यालय का भी बारिकी से जायजा लिया गया और यही नहीं थाना परिसर के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई के भी थाना प्रभारी को दिए सख्त निर्देश।आपको बता दें,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा थाना गागलहेडी का अर्दली रूम किया गया।जिसमें लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण, वांछित अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी,अपराधियों का सत्यापन,मादक पदार्थों एवं अवैध शराब की पूर्ण रोकथाम के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ साथ मिशन शक्ति फेज-3 के तहत थानों पर नियुक्त की गई महिला बीट पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी और यही नही एसएसपी सहारनपुर कोविड-19 को लेकर भी काफी सख्त नजर आये तथा थाना प्रभारी को सख्ती के साथ आदेशित किया,कि भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन दो गज की दूरी मास्क भी है जरूरी का कड़ाई से पालन कराये तथा क्षेत्र में मास्क चैकिंग अभियान छेड़कर बिना मास्क वालों पर चालान की कार्यवाही करे।हम आपको पहले ही बता चुके हैं,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस, चन्नप्पा आजकल जनपद स्तर तक थानों के निरीक्षण पर है।

Comments

Popular posts from this blog

📰 तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ — किसानों के सशक्तिकरण की नई दिशा

एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग बढ़ाने पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

किसानों के उत्पादों के बाज़ार पर चर्चा, तेजस्वी किसान मार्ट की संगोष्ठी सम्पन्न