सोनभद्र- ब्रेकिंग न्यूज घाघर मुख्य नहर में तेंदू पुल के तरफ से बहती हुई आ रही लास को कठपुरवा घाघर नहर के पास गांव के लोगों ने देखा।




तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय

राबर्ट्सगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश

       8382048247



स्थानीय लोगों ने लग्गी के सहारे बाहर निकाला।

लगभग( 30 )वर्ष युवक चारखाने दार लाल कमीज,जीन्स पैट पहना हुआ है।

लोगों 112 नम्बर पर काल कर पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पुलिस पहुंच कर हिन्दुआरी चौकी पर सूचना दी।

चौकी पुलिस पहुंच कर युवक को कोतवाली ले गई।

कोतवाली क्षेत्र के मुख्य घाघर नहर के  कठपुरवा में बहती लास को बाहर निकाला गया।

शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है।

Comments

Popular posts from this blog

📰 तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ — किसानों के सशक्तिकरण की नई दिशा

एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग बढ़ाने पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

किसानों के उत्पादों के बाज़ार पर चर्चा, तेजस्वी किसान मार्ट की संगोष्ठी सम्पन्न