सहारनपुर- नगर कोतवाल पंकज पंत-उनकी पुलिस टीम तथा क्राइम-ब्रांच टीम ने राकेश सिनेमा रोड से पकड़े दो स्मैक तस्कर



पांच लाख की स्मैक तथा होंडा सिटी कार सहित दस हजार रूपए नकदी के साथ दो नशा कारोबारी पुलिस हिरासत में

*********************************

*सहारनपुर*/

नगर कोतवाली प्रभारी पंकज पंत उनकी पुलिस तथा क्राइम-ब्रांच टीम ने पुल जोगियान स्थित राकेश सिनेमा रोड पर कल शाम दो ऐसे नशा कारोबारियों को भारी मात्रा में स्मैक के साथ एवम होंडा सिटी कार तथा दस हजार रूपए नकद सहित गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है ,जिनका काम केवल स्मैक अधिक दामों में बेचकर युवी पीढी को बर्बाद करना था।

आपको बता दें,कि नगर कोतवाली प्रभारी पंकज पंत अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार,हेड-कांस्टेबल शहनवाज,राजवीर,सुनील, कांस्टेबल सुमित,मोनू चिंकारा,तथा क्राइम ब्रांच प्रभारी जयवीर सिंह,अजब सिंह, अजय गौड,एवम कांस्टेबल विनीत हुड्डा के साथ कल शाम लगभग 6,30 बजे पुल जोगियान,राकेश सिनेमा रोड पर गस्त पर थे,कि अचानक सामने से आ रही होंडा सिटी कार जिसका नम्बर डीएल-9-सीयू  7042 को जैसे ही पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया,तो इन्होने अपनी गाड़ी और तेज दौड़ा दिया,लेकिन साहसिक पुलिस दल ने भी हिम्मत नहीं हारी तथा कुछ ही दूरी पर दौडती इस कार की चारों ओर से घेराबंदी कर इसे पकड़ लिया।कार में सवार दो नशा तस्करो‌ सौरभ चांदना पुत्र केवल चांदना निवासी सुभाष नगर-थाना कुतुबशेर तथा रोकी उर्फ सन्नी पुत्र सुदर्शन निवासी सरबजीत नगर-थाना कुतुबशेर जिनके कब्जे से पुलिस को 80 ग्राम स्मैक जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार किमत पांच लाख रूपए बताई गयी है तथा दस हजार रूपए नकद बरामद किए।नगर कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने यह भी बताया,कि इस गिरोह मे और कोन-कोन शामिल हैं,इसका भी पता लगाया जा रहा है।दोनों नशा तस्करों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।इस गिरोह का खुलासा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा एसपी-सिटी ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान भी किया।


*रिपोर्ट-कमल कश्यप/सुधीर गुम्बर/संजीव खुराना*

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति