सोनभद्र- सर्प के डसने से महिला की मौत

 

संवाददाता कमलेश पाण्डेय संजय सिंह





चुर्क/चुर्क चौकी क्षेत्र के ग्राम लखनवार में सोमवार  रात को सांप के काटने से महिला की मौत हो गई

प्राप्त जानकारी के अनुसार चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत लखनवार गांव में महिला पूनम पत्नी दीपक चौहान उम्र 25वर्ष बाहर शौच के लिए जैसे ही निकली वैसे ही बगल में पेड़ के सहारे लटके सर्प ने महिला के कान के पास काट लिया महिला को घर के लोग अस्पताल में न ले जाकर झाड़-फूंक कराने लगे उसी बीच महिला की मौत हो गई  महिला के काजल उम्र 3वर्ष तथा दिव्या 21दिन की दो मासुम बच्चीयां है आज सुबह जैसे ही चौकी चुर्क को सुचना मिली चौकी के सिपाही महिला के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिए

Comments

Popular posts from this blog

📰 तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ — किसानों के सशक्तिकरण की नई दिशा

एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग बढ़ाने पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

किसानों के उत्पादों के बाज़ार पर चर्चा, तेजस्वी किसान मार्ट की संगोष्ठी सम्पन्न