सिद्धार्थनगर- सफल शिक्षक वही है जो पढ़कर पढ़ाए- रमाकांत द्विवेदी

संवाददाता- राजेश कुमार शास्त्री, सिद्धार्थनगर 



जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील इटवा कस्बा स्थित माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज में रविवार को पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद, भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।

जानकारी के अनुसार विद्यालय स्टाफ व बच्चों को कालेज के प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी ने संबोधित किया। उन्होंने सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दिया। प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। शिक्षक दिवस पर उन्होंने विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सफल अध्यापक वही है, जो पढ़कर पढ़ाए। अध्यापक को चाहिए कि पहले वह विषय का गहन अध्ययन करें फिर उसके बाद बच्चों को पढ़ाएं। उन्होंने छात्रों को पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आगे कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं। गुरु उन्हें ज्ञान रूपी प्रकाश देता है। उनका भविष्य सवांरता है। इसी कड़ी में आगे कालेज के अध्यापक राम शरण ने कहा कि हमारे देश में 1962 से 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक चन्द्रभूषण, डी. के. द्विवेदी, श्याम नन्दन शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

इसी क्रम में रविवार को सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल करौंदा मसिना, सिद्धार्थनगर में भव्य रूप से शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसमें मण्डायुक्त बस्ती मण्डल, जिला अधिकारी सिद्धार्थनगर दीपक मीणा, विधायक कपिलस्तु श्यामधनी राही आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। जहां माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज इटवा के प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी को मण्डालायुक्त बस्ती मण्डल, विधायक कपिलस्तु श्यामधनी राही व जिला अधिकारी दीपक मीणा ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति