म.प्र. विधानसभा अध्यक्ष ने किए महाकाल दर्शन

 


मध्य प्रदेश विधानसभा कद अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने आज श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन व पूजन अर्चन किया। पूजन श्री नवनीत शर्मा पुरोहित ने कराया. ए डी एम श्री संतोष टैगोर, एस डी एम श्री संजीव साहू, मन्दिर अधिकारी श्री जूनवाल आदि ने अध्यक्ष महोदय का स्वागत कर प्रसाद व स्मृति चिन्ह प्रदान किया.

*******************

फरीदाबाद के श्रद्धालू ने किया एक ट्राली हरी घाँस का दान

================

फरीदाबाद के श्रद्धालु श्री अमित गोयल ने मंदिर की गोशाला में एक ट्राली हरि घाँस का दान किया. श्री गोयल ने बताया कि वे नियमित  सपरिवार मन्दिर आते हैं व भगवान के साक्षात दर्शन से अभिभूत है. मंदिर की व्यवस्थाओं से बहुत प्रसन्न हैं। उन्होंने बताया कि  वे हमेशा अपने पुत्र से ही दान करवाते हैं जिससे हमारी अगली पीढ़ी भी संस्कारित हो. पिछली बार गौशाला की गायों हेतु रबर के बेड प्रदान किये थे. मंदिर अधिकारी आर. के. तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध