नजीबाबाद माल गोदाम पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण का मामला

 


रिपोर्ट रिजवान सिद्दीकी बिजनौर जिला ब्यूरो चीफ




 रेल मंत्रालय ने मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद से मांगा स्पष्टीकरण


 नजीबाबाद---फुटओवर ब्रिज निर्माण के संबंध में महाप्रबंधक को दिए गए ज्ञापन पर कोई कार्रवाई ना होने पर रेल मंत्रालय ने मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद कार्यालय से स्पष्टीकरण मांगा है बीते वर्ष 27 दिसंबर को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक नजीबाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आए थे इसी दौरान आरटीआई कार्यकर्ता आदर्श नगर निवासी मनोज शर्मा ने उन्हें एक ज्ञापन देकर नजीबाबाद के माल गोदाम पर फुटओवर ब्रिज बनाए जाने और आमजन को आ रही परेशानियों के संबंध में विस्तार से अवगत कराते हुए उन्हें पूर्व में रेलवे द्वारा बनाए गए नक्शे तथा लागत के कागज उपलब्ध कराए थे जिस पर महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने इस संबंध में राज्य सरकार को एक पत्र लिखने का आश्वासन जन समुदाय के सामने दिया था परंतु 2 माह बीत जाने के बाद भी जब कोई कार्यवाही संबंध में नहीं हुई तो आरटीआई कार्यकर्ता ने इस बात की शिकायत रेल मंत्रालय नई दिल्ली को की तथा अवगत कराया कि महाप्रबंधक को दिए गए ज्ञापन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जो कि दुखद है तथा उनका दिया गया ज्ञापन को भी खो दिया गया तथा जब  मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद से इस सम्बंध में पता करा तो उन्होंने पूर्व के 2019 के एक पत्र का हवाला देते हुए कह दिया कि फुटओवर ब्रिज के सम्बंध  में डिस्टिक कमिश्नर बिजनौर को पत्र लिख दिया गया है जबकि डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर स्तर का कोई पद जनपद बिजनौर में है ही नहीं आरटीआई कार्यकर्ता ने इस संबंध में रेल मंत्रालय को अवगत कराया जिस पर रेल मंत्रालय ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद में तैनात अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति